19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2025: तिरहुत और कोसी क्षेत्र में पहले चरण में औसत से अधिक हुआ मतदान

Bihar Election 2025 Voting: सारण क्षेत्र में तीन जिले गोपालगंज, सारण और सीवान शामिल हैं, जहां की 24 सीटों पर औसत मतदान 63.58 प्रतिशत रहा. इनमें सबसे अधिक गोपालगंज जिले में छह सीटों पर 66.58 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है. वहीं, पूर्वी बिहार क्षेत्र में तीन जिले मुंगेर, लखीसराय और शेखुपरा की सात सीटों पर 63.33 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. इनमें लखीसराय जिले अव्वल रहा, जहां की दो सीटों पर सबसे अधिक औसतन मतदान 65.05 प्रतिशत हुआ.

Bihar Election 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान गुरुवार को संपन्न हो चुका है. चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी फाइनल आंकड़े के अनुसार ओवरऑल 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अब तक का सर्वाधिक है. यह पिछले चुनाव से करीब सात प्रतिशत अधिक है. अगर हम इन 18 जिलों को छह भौगोलिक क्षेत्रों-मगध, तिरहुत, सारण, शाहाबाद, पूर्वी बिहार और कोसी में बांटें, तो सर्वाधिक मतदान तिरहुत और उसके बाद कोसी क्षेत्र में हुआ है.

तिरहुत के 5 जिलों की 46 सीटों पर औसत वोट 69.05%

पहले चरण में तिरहुत क्षेत्र में पांच जिले-वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर व बेगूसराय शामिल हैं, जहां कुल 46 सीटों पर औसत मतदान 69.05 प्रतिशत रहा है. इनमें मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले की 21 सीटों पर 71 प्रतिशत से अधिक औसत मतदान हुआ है, जबकि वैशाली व बेगूसराय की 15 सीटों पर औसतन 69 प्रतिशत से अधिक वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया है.

कोसी क्षेत्र में औसत मतदान 68.84 प्रतिशत

वहीं, दूसरे नंबर पर रहे कोसी क्षेत्र में औसत मतदान 68.84 प्रतिशत रहा. इस क्षेत्र के तीन जिलों-मधेपुरा, खगड़िया व सहरसा जिले की कुल 12 सीटें शामिल हैं. इनमें सहरसा और मधेपुरा जिले की आठ सीटों पर औसत मतदान 69 प्रतिशत से अधिक रहा. इस तरह तिरहुत और कोसी क्षेत्र मिला कर कुल 58 सीटों पर औसत मतदान करीब 69 प्रतिशत रहा. पहले चरण की लगभग आधी सीटों पर औसत मतदान पूरे राज्य के औसत वाेटिंग 64.69 प्रतिशत से अधिक है. इसके कारण इस चुनाव के रिजल्ट की दृष्टि से इन क्षेत्रों में अधिक मतदान काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सारण क्षेत्र की 24 सीटों पर 63.58 प्रतिशत वोटिंग

तीसरे नंबर पर सारण क्षेत्र रहा है. इस क्षेत्र में तीन जिले गोपालगंज, सारण और सीवान शामिल हैं, जहां की 24 सीटों पर औसत मतदान 63.58 प्रतिशत रहा. इनमें सबसे अधिक गोपालगंज जिले में छह सीटों पर 66.58 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है. वहीं, पूर्वी बिहार क्षेत्र में तीन जिले मुंगेर, लखीसराय और शेखुपरा की सात सीटों पर 63.33 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. इनमें लखीसराय जिले अव्वल रहा, जहां की दो सीटों पर सबसे अधिक औसतन मतदान 65.05 प्रतिशत हुआ.

शाहाबाद और मगध में कितना हुआ मतदान?

इस चरण में शाहाबाद क्षेत्र के चार जिलों में से दो जिले भोजपुर व बक्सर की 11 सीटों पर 60.37 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जबकि मगध क्षेत्र के नालंदा और पटना जिले की 21 सीटों पर 58.86 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई.

Bihar Election 2025 Voting: क्षेत्रवार औसत मतदान

क्षेत्र/जिलाविधानसभा सीटों की संख्यावोट प्रतिशत
तिरहुत4669.05 प्रतिशत
1. वैशाली869.68 प्रतिशत
2. मुजफ्फरपुर1171.41 प्रतिशत
3. दरभंगा1063.35 प्रतिशत
4. समस्तीपुर1071.22 प्रतिशत
5. बेगूसराय769.58 प्रतिशत
कोसी1268.84 प्रतिशत
1. सहरसा469.16 प्रतिशत
2. मधेपुरा469.03 प्रतिशत
3. खगड़िया467.65 प्रतिशत
सारण2463.58 प्रतिशत
1. सारण1063.63 प्रतिशत
2. गोपालगंज666.58 प्रतिशत
3. सीवान860.54 प्रतिशत
पूर्वी बिहार763.33 प्रतिशत
1. मुंगेर363.23 प्रतिशत
2. लखीसराय265.05 प्रतिशत
3. शेखपुरा261.73 प्रतिशत
शाहाबाद1160.37 प्रतिशत
1. भोजपुर758.91 प्रतिशत
2. बक्सर461.83 प्रतिशत
मगध2158.86 प्रतिशत
1. पटना1458.40 प्रतिशत
2. नालंदा0759.33 प्रतिशत

43 सीटों पर पिछली बार से 10% या उससे अधिक पड़े वोट

पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार पहले चरण की सभी 121 सीटों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. इनमें 43 सीटें (35.54%) तो ऐसी हैं, जहां इस बार 10% या उससे अधिक वोट पड़े हैं. इनमें सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले की नौ सीटें शामिल हैं. दूसरे नंबर पर समस्तीपुर जिला है, जहां की आठ सीटों पर 10% या उससे अधिक मतदान हुआ है. इनमें 20 सीटों पर 12% या उससे अधिक, जबकि तीन सीटों पर 15% या उससे अधिक मतदान हुआ है. सबसे अधिक समस्तीपुर की कल्याणपुर सीट पर मतदान में 16% बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025: रामगढ़ में राजद का सामाजिक समीकरण बिखरा, तो ‘हाथी’ की तेज होगी रफ्तार

Bihar Elections 2025 : इस बार 56 लाख ज्यादा पड़े वोट, प्रवासी मजदूर और Gen Z बने X फैक्टर?

Bihar Election 2025: सहायता राशि पर बोले नीतीश कुमार- किसी को पैसे लौटाने की जरूरत नहीं

Bihar Election 2025: संसदीय चुनाव की जननी मतदान में फिसड्डी, विधानसभा चुनाव में ये रहे वोटिंग के आंकड़े

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel