13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में छिटपुट झड़प के बीच 20 जिलों में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 5 बजे तक रिकॉर्ड 68.76 फीसदी वोट

Bihar Election 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड वोटिंग हुई. नवादा में राजनीतिक दलों के बीच हुई मामूली झड़प को छोड़ दें, तो 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. अब नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिये हैं.

Bihar Election 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे का मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर रिकॉर्ड 68.76 फीसदी मतदान हुआ है. ये अनंतिम आंकड़े हैं. मतदान प्रतिशत में अभी और वृद्धि होने का अनुमान है. दूसरे चरण की वोटिंग में नवादा समेत कुछ जगहों पर छिटपुट झड़पों की खबर है. कहीं से किसी बड़ी घटना की खबर नहीं है.

25 साल बाद चोरमारा गांव में बना बूथ

पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी बिहार में बंपर वोटिंग (Bihar Election 2025 Voting) हुई. जमुई जिले के जमुई विधानसभा क्षेत्र के चोरमारा गांव (पूर्व में नक्सल प्रभावित) में मतदानकर्मियों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. 25 साल बाद पहली बार चोरमारा गांव में मतदान केंद्र बना था. इसे आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया था. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंताजामात किये गये थे.

नवादा में राजनीतिक दलों के बीच हुई मामूली झड़प

वोटिंग के दौरान नवादा जिले के वारिसलीगंज क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों में मामूली झड़प हो गयी. एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि वारिसलीगंज क्षेत्र में मतदान केंद्र से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई. एसपी धीमान ने इस बात का खंडन किया कि चुनाव ड्यूटी में लगी किसी सरकारी गाड़ी को क्षति पहुंचायी गयी है. जिस वाहन को क्षति पहुंची है, वह एक निजी वाहन है और उसका चुनाव ड्यूटी से कोई संबंध नहीं है.

Bihar Election 2025 Exit Poll 2Nd Phase Voting
बिहार में छिटपुट झड़प के बीच 20 जिलों में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 5 बजे तक रिकॉर्ड 68. 76 फीसदी वोट 6

वोटर का आरोप – खास पार्टी को वोट नहीं देने पर पीटा गया

सोशल मीडिया पर झड़प का एक वीडियो आया है, जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि उसे विरोधी पक्ष के लोगों ने इसलिए पीटा, क्योंकि उसने किसी खास दल को वोट नहीं दिया. हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.

दूसरे चुनाव में कहां-कहां हुई झड़प

  • नवादा में राजनीतिक दलों के समर्थकों में झड़प : मतदान के दौरान नवादा जिले के वरिसलीगंज क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हो गयी. एसपी ने कहा कि वोटिंग बूथ से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हल्की झड़प हुई. क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. सरकारी वाहन के क्षतिग्रस्त होने की अफवाहें ‘पूरी तरह निराधार’ हैं.
  • सीतामढ़ी में जदयू के पोलिंग एजेंट के खिलाफ केस दर्ज : सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर क्षेत्र में मतदान (Bihar Election 2025 Voting) के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के पोलिंग एजेंट गौतम कुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 270 के भीतर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार पत्रक बांटे. केस रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अंचल अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया.
  • राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प : औरंगाबाद और अररिया जिलों में भी राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की खबरें हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इन खबरों को ‘भ्रामक’ बताते हुए खारिज कर दिया है.

Bihar Election 2025 Voting: पहले 6 घंटे में 47.62 प्रतिशत मतदान

बिहार की 122 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह से मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें लगीं थीं. सुबह 9 बजे ही 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 14.55 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. मतदान प्रतिशत 11 बजे तक 31 फीसदी को पार कर गया. 1 बजे यहबढ़कर 47.62 प्रतिशत हो गया. यानी 47.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. चुनाव आयोग ने बताया है कि दूसरे चरण में कुल 67.1 प्रतिशत (शाम 5 बजे तक) लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैबिनेट मंत्रियों समेत 1302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025 Voting) के दूसरे चरण में नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों समेत कुल 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गयी. अब 14 नवंबर को सभी 243 सीटों पर एक साथ मतगणना होगी और उसी दिन पता चल पायेगा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बरकरार रहेगी या तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए ‘रिकॉर्ड मतदान’ ने स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य की जनता अब ‘जुमलेबाजी नहीं, परिणाम’ चाहती है. राजग सरकार ने बिहार की जनता को अब तक केवल आश्वासन, नारे, बयानबाजी और खोखले वादे ही दिये हैं. जनता अब इन्हें एक क्षण के लिए भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. ‘महागठबंधन’ ने पिछले कुछ वर्षों में बिहार के लिए एक समावेशी विकास नीति तैयार की है, जो ‘हर वर्ग, जाति, धर्म और समुदाय को साथ लेकर चलने वाली’ है. मेरा सपना वही है जो आपका है. आपका दर्द मेरा दर्द है. हमारे लक्ष्य एक हैं, जिन्हें बिहार का बाहरी व्यक्ति कभी समझ नहीं सकता.

तेजस्वी प्रसाद यादव, महागठबंधन के नेता

सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान

बिहार में दूसरे एवं अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच 122 सीटों पर मतदान शुरू हुआ. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला. नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारतीय जनता पार्टी के अलावा छोटे सहयोगी दलों केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के लिए भी शक्ति परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है.

इन बड़े नेताओं ने दूसरे चरण में किया मतदान

  • जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा
  • केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
  • पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव
  • कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम
  • बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा
  • जमुई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह
  • निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह (भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की पत्नी)
  • भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन
  • कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा

122 सीट पर 1302 उम्मीदवार लड़ रहे थे चुनाव

वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें और इस चरण में रिकॉर्ड मतदान दर्ज करायें. 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 1302 उम्मीदवार हैं, जिसमें 136 महिला और एक तृतीय लिंग का प्रत्याशी शामिल है.

Bihar Election 2025 Voting News Today
सासाराम में मतदान करने के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अपने साथियों के साथ.

मतदान प्रतिशत में वृद्धि इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता, जो वर्षों से विकल्प की तलाश में थी, अब उसे हमारे रूप में एक विकल्प मिल गया है.

प्रशांत किशोर, संस्थापक, जन सुराज पार्टी
Bihar Election 2025 Voting News
बुजुर्ग और महिला मतदाताओं में दिखा जबर्दस्त उत्साह.

3.7 करोड़ मतदाता वोट के लिए थे पंजीकृत

दूसरे चरण में करीब 3.7 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 45,399 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट डाले. 45,399 मतदान केंद्रों में लगभग 8,491 को संवेदनशील चिह्नित किया गया था, जहां सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती और विशेष निगरानी की जा रही थी. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की थी. कई जगह भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया था.

Bihar Election 2025 Voting Security
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने की वोटिंग.

सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 500 कंपनियां (करीब 50,000 जवान) पहले से बिहार में तैनात थीं. चुनाव से पहले 500 और कंपनियों को बिहार भेजा गया. बिहार पुलिस के 60,000 से अधिक जवानों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया था. अन्य राज्यों से आये 2,000 रिजर्व बटालियन कर्मी, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के 30,000 जवान, 20,000 से अधिक होमगार्ड्स, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 19,000 नये कांस्टेबल और करीब 1.5 लाख चौकीदारों को भी दोनों चरणों की ड्यूटी में लगाया गया.

किस जिले में कितने संवेदनशील मतदान स्थल

क्रमजिले का नामसंवेदनशील बूथ की संख्या
1गया1,084
2औरंगाबाद942
3रोहतास827
4नवादा690
5बांका613
6भागलपुर574
7बेतिया526
8अररिया518
9सुपौल406
10बगहा368
11जमुई357
12भभुआ325
13अरवल315
14जहानाबाद287
15मधुबनी282

मोदी ने किया था मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं से उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने और नया मतदान रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया था. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में आज दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनायें.’

पीएम ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीट 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था, जो आजादी के बाद राज्य में मतदान का एक रिकॉर्ड है.

Bihar Election 2025 Voting: इन महत्वपूर्ण जिलों में भी हुई वोटिंग

  • पश्चिमी चंपारण
  • पूर्वी चंपारण
  • सीतामढ़ी
  • मधुबनी
  • सुपौल
  • अररिया
  • किशनगंज

जनता डबल इंजन सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र को समर्थन दे रही है. मतदाता ईवीएम पर एनडीए के घटक दलों के पक्ष में ईवीएम का बटन दबाकर आशीर्वाद दे रही है.

विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री

बिहार के किस जिले में कितनी हुई वोटिंग

जिले का नाममतदान का प्रतिशत
पश्चिमी चंपारण69.02
पूर्वी चंपारण69.31
शिवहर67.31
सीतामढ़ी65.29
मधुबनी61.79
सुपौल70.69
अररिया67.79
किशनगंज76.26
पूर्णिया73.79
कटिहार75.23
भागलपुर66.03
बांका68.91
कैमूर (भभुआ)67.22
रोहतास60.69
अरवल63.06
जहानाबाद64.36
औरंगाबाद64.48
गया67.5
नवादा57.11
जमुई67.81
कुल67.14
Bihar Election 2025 Voting : आंकड़े शाम 5 बजे तक के

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025 Phase 2 voting: जहानाबाद में झड़प के बाद दो गिरफ्तार, बगहा समेत 4 जिलों में वोट का बहिष्कार

Bihar Election 2025: दूसरे फेज में इन घने जगलों के बीच पहली बार वोटिंग, बेखौफ होकर बूथ तक पहुंच रहे मतदाता

Bihar Election ADR Report: दूसरे चरण में 1302 उम्मीदवार, 415 के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

Bihar Exit Poll LIVE: 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में किसकी बनेगी सरकार! कब आयेगा एग्जिट पोल? यहां पढ़ें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel