Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो पहले चरण की तुलना में लगभग 3 प्रतिशत अधिक है. मतदान की रफ्तार इस बार भी तेज दिख रही है, लेकिन कुछ जिलों में हालात पूरी तरह सामान्य नहीं रहे. जहानाबाद में दो गुटों में झड़प हो गई. वहीं बगहा, बांका, अररिया और रोहतास में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया.
बगहा में 15 हजार मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार
पश्चिम चंपारण के बगहा में करीब 15 हजार मतदाताओं ने पानी, सड़क और पुल की सुविधाओं की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया. गांव के लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद इलाके में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति नहीं बदली, इसलिए इस बार उन्होंने अपने तरीके से विरोध जताने का फैसला लिया.

इसी तरह बांका, अररिया और रोहतास में भी स्थानीय मुद्दों और अधूरी मांगों को लेकर वोट बहिष्कार देखने को मिला. चुनावी माहौल के बीच इन जिलों का विरोध प्रशासन और राजनेताओं के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है.
जहानाबाद में झड़प, दो गिरफ्तार
जहानाबाद में मतदान के दौरान तनाव भी देखने को मिला. बूथ संख्या 220 पर दो राजनीतिक गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दो लोगों को हिरासत में लिया. मतदान को फिर सामान्य रूप से जारी कराया.
दूसरे चरण में 12 मंत्रियों के भी भाग्य का फैसला
दूसरे चरण में 12 मंत्री भी शामिल हैं. 3.70 करोड़ मतदाता आज उनके राजनीतिक भविष्य का फैसला तय करेंगे. राज्य के 20 जिलों में बनाए गए 45,399 बूथों में से 4,109 को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन बूथों पर मतदान का समय शाम 4 से 5 बजे तक सीमित रखा गया है, जबकि अन्य बूथों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. कई जगह विरोध, तनाव और शिकायतों के बावजूद कुल मिलाकर मतदान का माहौल उत्साहपूर्ण है. तेज वोटिंग ट्रेंड के साथ इशारा साफ है कि बिहार का यह चुनाव एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने की कगार पर है.

