21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: आज शाम थमेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 20 जिलों की 122 सीटों पर तय होगी सियासी साख

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर अब सियासी रण की आवाजें थमने वाली हैं. रविवार शाम जैसे ही प्रचार का शोर थमेगा. जनता अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को चुनने का मंथन शुरू कर देगी.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले रविवार शाम तक प्रचार का दौर थम जाएगा. इस चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिन पर करीब 1302 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 9 मौजूदा मंत्री, 15 पूर्व मंत्री और कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. 20 जिलों में फैले इन क्षेत्रों में लगभग साढ़े 3 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे.

दांव पर रहेगी 1302 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा

अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर सुबह सात बजे से शुरू हो जायेगा. इस चरण में करीब ढाई दर्जन दिग्गजों समेत कुल 1302 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी. इसमें नौ वर्तमान मंत्री, 15 पूर्व मंत्री सहित कई राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में हैं.

सबसे कम मतदाता मखदुमपुर में

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम से रालोमो की उम्मीदवार हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा कुमारी इमामगंज से हम (से) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. दूसरे चरण में 37013556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे कम 247574 मतदाता मखदुमपुर में हैं, तो सबसे अधिक 367667 मतदाता हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में हैं.

दूसरे चरण में कुल 45399 बूथों पर मतदान

इस चरण में क्षेत्रफल में सबसे छोटा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (23.887 वर्ग किमी) है, तो सबसे बड़ा चैनपुर (1814.15 वर्ग किमी) विधानसभा है. दूसरे चरण में कुल 45399 बूथ स्थापित किये गये हैं, जिसमें 40073 ग्रामीण और 5326 शहरी क्षेत्रों में स्थापित किये गये हैं. दूसरे चरण में 595 बूथ महिलाएं और 91 बूथ दिव्यांगजन संभालेंगे.

कौन कितनी सीटों पर मैदान में

महागठबंधन

  • राजद 70
  • कांग्रेस 37
  • वीआईपी 8
  • भाकपा माले 5
  • भाकपा 4
  • माकपा 2

एनडीए

  • भाजपा 52
  • जदयू 45 लो
  • जपा (रा) 15
  • हम 6
  • रालोमो 4

इन बूथों पर तीन बजे तक ही वोटिंग

दूसरे चरण में अधिक संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र और बूथों की पहचान की गई है. इमामगंज ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां के सात बूथों पर 3 बजे तक और 354 बूथों पर दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा. बोधगया विधानसभा क्षेत्र की 200 बूथों पर दोपहर 4 बजे तक और 106 बूथों पर मतदान शाम 5 बजे तक कराया जायेगा. चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा की सभी बूथों पर दोपहर चार बजे तक वोटिंग चलेगी.

इन जिलों में चुनाव

दूसरे चरण में पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिला शामिल है.

चुनावी मैदान में ये मंत्री

सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्र, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान चुनाव मैदान में हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महागठबंधन से इन पर नजर

दूसरे चरण में महागठबंधन में राजद से पूर्वविधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार के कदवा से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: दूसरे चरण में मांझी 6 सीटों पर करेंगे ताकत का प्रदर्शन, परिवार और पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel