16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में मांझी 6 सीटों पर करेंगे ताकत का प्रदर्शन, परिवार और पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' की प्रतिष्ठा दांव पर है. 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होना है. मांझी की पार्टी हम का राजद के साथ कड़ा मुकाबला है.

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब सबकी नजर दूसरे चरण पर टिकी है. अब 11 नवंबर (मंगलवार) को दूसरे चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होना है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की सभी 6 सीटें इमामगंज, बाराचट्टी, टिकारी, अतरी, सिकंदरा और कुटुम्बा भी दूसरे चरण में ही है.

5 सीटों पर राजद और हम के बीच मुकाबला

इनमें से 5 सीटों पर राजद और हम के बीच मुकाबला है. जीतन राम मांझी इसके लिए पूरा जोर भी लगा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार इन सीटों पर सक्रिय हैं. वहीं दूसरे चरण के चुनाव में मांझी की पार्टी के साथ परिवार की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. जीतन राम मांझी 6 में अधिक से अधिक सीटें जीतने की कोशिश करेंगे. इन सीटों पर जीत हासिल होने के बाद उनकी एनडीए में ताकत बढ़ेगी.

कुशवाहा को मिली 6 सीटें

एनडीए ने उपेन्द्र कुशवाहा को भी 6 सीटें दी हैं. ऐसे में दोनों दलों के बीच एक अप्रत्यक्ष रेस भी है. साथ ही मांझी परिवार के दो सदस्य भी इस चुनावी मैदान में हैं. मांझी परिवार की पारंपरिक सीट इमामगंज से मांझी की बहू एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी मैदान में हैं.

बाराचट्टी से विधायक हैं मांझी की समधन

बता दें कि जीतन राम मांझी के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. उसके बाद उपचुनाव में दीपा ने इसी सीट से जीत हासिल कर विधायक भी हैं. वहीं, मांझी की समधन एवं दीपा मांझी की मां बाराचट्टी सीट से विधायक हैं. इसके अलावा टिकारी से प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार और सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी हम के सीटिंग विधायक हैं. सिकंदरा सीट पर हम के प्रफुल्ल मांझी के विरुद्ध राजद से उदय नारायण चौधरी और कांग्रेस के विनोद चौधरी दोनों मैदान में हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

औरंगाबाद की कुटुम्बा और गया की अतरी सीट पर मांझी को जीत की चाभी पहली बार खोलनी है. कुटुम्बा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ हम प्रत्याशी ललन राम का मुकाबला है. वहीं अतरी सीट पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के भतीजे रोमित का मुकबाला राजद प्रत्याशी वैजयंती देवी के साथ है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: आरजेडी ने लगाया स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप, कहा- मध्य रात्रि में विभिन्न विधानसभाओं का…

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel