19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: बेटा-बहू-पत्नी व रिश्तेदार, विधानसभा चुनाव में “अपनों” को सेट करने में जुटे सभी दल

Bihar Election 2025: बिहार में जारी राजनीतिक हलचल के बीच चुनावी तैयारियां शुरू हो गयी हैं. आज यानी गुरुवार से सीएम नीतीश चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. बिहार में सभी पार्टियां एक दूसरे पर परिवारवाद का आरोप लगाती हैं. लेकिन, चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने परिजनों को सेट करने का प्लान किया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में परिवारवाद पर जितनी बार हमला हुआ, उतनी ही गहरी इसकी जड़ें होती गईं. हर चुनाव में “परिवारवाद खत्म करो” की बातें होती हैं, लेकिन टिकट बांटने के वक्त नेता सबसे पहले अपने घरवालों को ही याद करते हैं. इस बार भी वही कहानी दोहराई जा रही है, हर पार्टी में पिता, पुत्र, पत्नी या रिश्तेदार चुनावी मैदान में उतारे जा रहे हैं.

राजद ने भी नहीं किया परिजनों को निराश

RJD ने संदेश की विधायक किरण देवी की जगह उनके बेटे दीपू सिंह को टिकट दिया, तो भाजपा ने गौराबौराम से विधायक स्वर्णा सिंह की जगह उनके पति सुजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद औराई से उम्मीदवार हैं. कांग्रेस, जदयू, लोजपा, हम, किसी पार्टी ने अपने “परिजनों” को निराश नहीं किया है.

जदयू से इन लोगों को टिकट

JDU में अशोक राम के बेटे अतिरेक, भाजपा में गोपाल नारायण सिंह के बेटे त्रिविक्रम, और रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता भी मैदान में हैं. जनसुराज ने तो आरसीपी सिंह की बेटी लता को टिकट दे दिया है. मांझी की बहू और समधन दोनों एनडीए से चुनाव लड़ रही हैं.

बीजेपी ने 11 सीटों पर उतारे राजनीतिक परिवार के प्रत्याशी

BJP की पहली लिस्ट में ही 11 ऐसे नाम हैं जो किसी न किसी राजनीतिक परिवार से आते हैं. राजद में तो दर्जनभर उम्मीदवार नेताओं के बेटे या रिश्तेदार हैं. इससे यह साफ है कि बिहार की राजनीति में “घर की विरासत” अब भी सबसे बड़ा टिकट है और जनता हर बार इसे देखते हुए भी नजरअंदाज कर देती है.

ALSO READ: Bihar Election 2025: आज से सीएम नीतीश करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद! मंत्री विजय चौधरी के नामांकन में रहेंगे मौजूद

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel