Bihar Election 2025: बिहार में आज विधानसभा चुनाव (2025) के नतीजे आने हैं. चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक राघोपुर और महुआ की गिनती और दिलचस्प होती जा रही है. दोनों सीटें इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि यहां से लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनाव मैदान में हैं. शुरुआती राउंड में नतीजे काफी कड़े मुकाबले का संकेत दे रहे हैं.
राघोपुर में करीबी टक्कर
पांच राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार 20,158 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि तेजस्वी यादव को 20,052 मत मिले हैं. यानी तेजस्वी मात्र 106 वोटों से पीछे चल रहे हैं. कुल 30 राउंड की गिनती होनी है, ऐसे में आगे समीकरण बदलने की पूरी संभावना है.
महुआ में तेज प्रताप चौथे नंबर पर
दूसरी ओर, महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव के लिए स्थिति मुश्किल दिख रही है. छह राउंड की गिनती के बाद वे चौथे स्थान पर चल रहे हैं. इस सीट पर एलजेपी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह 19,106 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर आरजेडी के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन (13,828 वोट) हैं. तीसरे स्थान पर एआईएमआईएम के अमित कुमार हैं, जिन्हें 6,875 वोट मिले हैं.


