22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: लालू के दोनों लाल फेल? राघोपुर–महुआ से आए चौंकाने वाले रुझान

Bihar Election 2025: राघोपुर और महुआ से आए ताजा रुझानों ने लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेजस्वी यादव मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं, जबकि तेज प्रताप चौथे स्थान पर फंसे हैं. दोनों सीटों पर मुकाबला बेहद तनावपूर्ण होता जा रहा है.

Bihar Election 2025: बिहार में आज विधानसभा चुनाव (2025) के नतीजे आने हैं. चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक राघोपुर और महुआ की गिनती और दिलचस्प होती जा रही है. दोनों सीटें इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि यहां से लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनाव मैदान में हैं. शुरुआती राउंड में नतीजे काफी कड़े मुकाबले का संकेत दे रहे हैं.

राघोपुर में करीबी टक्कर

पांच राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार 20,158 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि तेजस्वी यादव को 20,052 मत मिले हैं. यानी तेजस्वी मात्र 106 वोटों से पीछे चल रहे हैं. कुल 30 राउंड की गिनती होनी है, ऐसे में आगे समीकरण बदलने की पूरी संभावना है.

महुआ में तेज प्रताप चौथे नंबर पर

दूसरी ओर, महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव के लिए स्थिति मुश्किल दिख रही है. छह राउंड की गिनती के बाद वे चौथे स्थान पर चल रहे हैं. इस सीट पर एलजेपी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह 19,106 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर आरजेडी के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन (13,828 वोट) हैं. तीसरे स्थान पर एआईएमआईएम के अमित कुमार हैं, जिन्हें 6,875 वोट मिले हैं.

Image 147
Bihar election 2025: लालू के दोनों लाल फेल? राघोपुर–महुआ से आए चौंकाने वाले रुझान 3
Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel