16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: NDA की रिकॉर्ड जीत पर पीएम मोदी का खास अंदाज, मिथिला की छाप के साथ दिल्ली में जश्न

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया. मौके पर पीएम मोदी की खास आउटफिट और गमछा लहराने के अंदाज ने लोगों को और आकर्षित किया.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ऐतिहासिक जीत के बाद राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में सोमवार देर शाम जश्न का माहौल देखने को मि. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ विजय उत्सव में शामिल हुए. उनके आगमन से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में गमछा उड़ाते हुए खास एंट्री ली.

मिथिला पेंटिंग से सजे दुपट्टे में नजर आए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर पारंपरिक गमछा लहराया और मिथिला पेंटिंग से सजा हुआ दुपट्टा पहनकर बिहार की सांस्कृतिक पहचान को सम्मान दिया. राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे इस चुनाव में ‘मोदी फैक्टर’ की निर्णायक भूमिका का प्रतीक बताया है.

प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर की रैली में चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी करते हुए कहा था- “एनडीए को अभूतपूर्व, अकल्पनीय जनादेश मिलने वाला है” और नतीजों ने इस दावे को सच साबित कर दिया.

ढोल- नगाड़ों से हुआ स्वागत

पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. हवा में पटाखों की गूंज और तिरंगे से सजे परिसर में उत्साह देखते ही बन रहा था. एनडीए की इस जीत ने न केवल बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा भरी है, बल्कि यह संकेत भी दिया है कि विकास-प्रधान राजनीति और मजबूत नेतृत्व आज भी मतदाताओं को गहराई से प्रभावित करता है. इस चुनावी नतीजे ने राजनीतिक परिदृश्य में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और उनकी रणनीतिक पकड़ को रेखांकित किया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया, बिहार जीत पर गदगद PM मोदी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel