Bihar Election 2025: “यही रात अंतिम, यही रात भारी” पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने ये लाइन अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट की है. सीट शेयरिंग को लेकर पप्पू यादव की तरफ से की गई इस पोस्ट के बाद से राजनीतिक गलियारों में टेंशन और बढ़ गयी है. दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर अब दोनों की प्रमुख गठबंधनों में अंतिम दौर की बातचीत जारी है. आज शाम या कल तक एनडीए की तरफ से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में इस माहौल को देखते हुए पप्पू यादव ने जो शब्दों के बाण छोड़े हैं, वो एकदम सटीक बैठ रहे हैं. आज कई विधायकों के राजनीतिक भविष्य का फैसला हो जाएगा. कई नेताओं के लिए रात भारी है. चूंकि, आज शाम या कल तक दोनों ही गठबंधनों की तरफ से कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
बीजेपी ने बुलायी चुनाव समिति की बैठक
बीते दिन यानी शनिवार को दिनभर बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ा रहा है. मीटिंग का दौर देखने को मिला. एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा नाराज नजर आए तो दूसरी तरफ वीआईपी और कांग्रेस में बात नहीं बनने की खबर सामने आई. वहीं आज बीजेपी ने अपने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलायी है. साथ ही कांग्रेस ने भी आज मीटिंग रखी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि आज बीजेपी शाम तक अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. वहीं महागठबंधन की ओर से कल यानी सोमवार को लिस्ट जारी किया जा सकता है.
कुशवाहा ने बढ़ाई सीटों की डिमांड
एनडीए में नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को जेपी नड्डा से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार, कुशवाहा ने 15 सीटों की मांग की है. हालांकि, इसपर भाजपा ने अभी कोई आश्वासन नहीं दिया है. भाजपा ने कुशवाहा से चुनाव प्रचार करने को कहा है.

