Bihar Election News: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधनों में घामासान मचा हुआ है. एनडीए में चिराग और उपेंद्र कुशवाहा का रूठने मनाने का दौर चल रहा है तो महागठबंधन में कांग्रेस और वीआईपी के बीच बात नहीं बन पा रही है. सूत्रों के अनुसार, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन रही है. मुकेश सहनी सीटों के साथ डिप्टी सीएम की मांग पर अड़े हैं. वहीं, कांग्रेस इसको लेकर राजी नहीं है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का कहना है कि यह सब चुनाव के बाद में तय होगा.
हमारे पास एक सप्ताह का समय है: शांभवी
वहीं एनडीए में बीजेपी के लिए चिंता का विषय बने चिराग ने आज अपने दिल्ली आवास पर पार्टी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलायी थी. यह बैठक सुबह 11 बजे से हुई. बीते तीन दिनों से लगातार चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की मुलाकात हो रही थी. पार्टी की मीटिंग में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए लोजपा-आर की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि वे लगातार चर्चा कर रहे हैं और हमारे सभी सांसदों और पदाधिकारियों ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया है और वह जो भी निर्णय लेंगे वह अंतिम होगा। चूंकि चुनाव हैं, इसलिए चुनाव के दौरान ऐसी बैठकें होती रहती हैं… हमारे पास एक सप्ताह का समय है। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि सब कुछ अच्छी तरह से समन्वित तरीके से हो।”
20 सीटों से कम पर नहीं बन रही बात
दरअसल, शुक्रवार देर रात पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई. हालांकि, इस बैठक का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला. सूत्र बताते हैं कि बातचीत का माहौल शुरू में सौहार्दपूर्ण था, लेकिन जैसे ही सीट शेयरिंग की चर्चा आई, माहौल गरमा गया. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के अन्य घटक दलों के संतुलन का हवाला देते हुए वीआईपी को 14 सीटें देने की बात कही, जिस पर सहनी ने कहा- “हमारे जनाधार और मेहनत का सम्मान होना चाहिए, कम से कम 20 सीटें मिलनी चाहिए”.
ALSO READ: Bihar Election 2025: चिराग के बाद अब कुशवाहा ने बढ़ायी BJP की चिंता, बोले- बातचीत अभी पूरी नहीं हुई…

