Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 30 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं. नालंदा जिले में अमित शाह की बड़ी रैली होने वाली है. इससे पहले जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. दरअसल, इस दिन हिलसा को ‘नो-फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रहेगा प्रतिबंध
यह प्रतिबंध 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक हिलसा और नालंदा के पूरे इलाके में लागू रहेगा. इसके साथ ही इस दिन बिहारशरीफ को भी ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है. इस दौरान कोई भी अनाधिकृत (अनऑथोराइज्ड) ड्रोन या फिर बाकी के मानव रहित हवाई जहाज उड़ाना सख्त मना होगा.
आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
हालांकि, अगर किसी को ड्रोन उड़ाने का परमिशन लेना है, तो उसे ड्रोन अधिनियम-2021 के तहत जरूरी परमिशन लेकर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सूचना देना होगा. इसके साथ ही इस आदेश को नहीं मानने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने दिया आदेश
दरअसल, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार ने यह आदेश गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली जनसभा के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह की यह रैली हिलसा के न्यू बस स्टैंड के पीछे होगी. इस आदेश की जानकारी आम लोगों तक लाउडस्पीकर और ड्रम बजाकर पहुंचाई जाएगी. पुलिस प्रशासन इसके पालन की कड़ाई से निगरानी करेगा.
अमित शाह की रैली खास
30 अक्टूबर को नालंदा में अमित शाह की होने वाली रैली बिहार चुनाव को लेकर बेहद खास होने वाली है. इस दौरान अमित शाह एनडीए उम्मीदवारों के लिये समर्थन मांगेंगे और विपक्ष को कड़ा संदेश भी देंगे. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह आज ही पटना आ सकते हैं. आज पार्टी के नेताओं के साथ खास बैठक भी हो सकती है, जिसमें वे आगे की रणनीतियां बना सकते हैं.
Also Read: Bihar Election 2025: ओवैसी पर बात तक नहीं करना चाहते तेजस्वी, गिरिराज सिंह को दिया तगड़ा जवाब

