19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: पहले चरण में बिहार के कई दिग्गजों ने डाला वोट, जनता से की ये खास अपील

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव समेत अन्य भी शामिल हैं.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ जैसे दिग्गज शामिल हैं.

दो घंटे में इतना पड़ा वोट

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक पहले दो घंटे में कुल 13.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस कड़ी में सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बेगूसराय में 14.6 प्रतिशत और मुजफ्फरपुर में 14.38 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मुख्यमंत्री की अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह नगर बख्तियारपुर में वोटिंग से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मतदान सिर्फ अधिकार ही नहीं, बल्कि नागरिकों का कर्तव्य भी है.

विकास के लिए वोट की अपील

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर में अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए हैं, वो सारा जारी रहना चाहिए. आज हम जो परिवर्तन हम देख रहे हैं, वह लंबे प्रयासों का परिणाम है. जनता से उन्होंने कहा कि विकास के लिए वोट करें. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में मतदान के बाद कहा कि बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान की जांच करना ‘वोट चोरी’ रोकने के लिए बहुत जरूरी है.

राबड़ी देवी ने बेटों को दी शुभकामना

इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी लोगों से “मतदान कर बदलाव लाने” की अपील की और अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव व तेज प्रताप को सफलता की शुभकामनाएं दीं. तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी विश्वास जताया कि इस बार जनता डबल इंजन की सरकार को जरूर पराजित करेगी. आगे उन्होंने कहा कि यह धार्मिक पक्षपात नहीं है. हम पाकिस्तान में तो नहीं रहते हैं, न बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी और न ही यहां शरीया कानून लागू होगा.

नई सरकार के गठन की अपील

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर अपना मतदान किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने युवाओं से अपील की कि बदलाव के लिए नयी सरकार का गठन करें.

सभी से वोट की अपील

जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और हसनपुर के मौजूदा विधायक तेज प्रताप यादव ने भी वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड स्थित बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लोग वोट करें, हर वोट महत्वपूर्ण है. बता दें कि तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहीं से उन्होंने साल 2015 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.

मतदान लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने भी लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसी के माध्यम से लोकतंत्र का महान उत्सव मनाया जाता है. बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है.

मतदान को प्राथमिकता

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी वैशाली में मतदान के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि, पहले मतदान, फिर जलपान. चुनाव के दिन हमें सारे काम छोड़कर मतदान को प्राथमिकता देनी चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विकसित बिहार के लिए मतदान की अपील

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपनी पत्नी दीपाली श्रीवास्तव के साथ पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग किया. उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के लिए मतदान करें. गायक से नेता बने राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के एकमा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: Bihar election 2025: बिजली कटौती के आरोप का चुनाव आयोग ने दिया जवाब, कहा- आरजेडी का दावा झूठा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel