13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: जन सुराज के एक साल पूरा होने पर PK ने किया बड़ा दावा, बोले- ईमानदारी पर नहीं आई कोई आंच

Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी ने पहला स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि एक साल की यात्रा ईमानदार रही है. इस पर कोई आंच नहीं आई. उन्होंने कहा कि उनके बातों से लोगों को कभी शर्मिंदगी नहीं होगी.

Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी ने एक वर्ष का सफर पूरा होने पर शनिवार को अपना पहला स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी एक साल की यात्रा पर कहा कि भले ही यह यात्रा शानदार न रही हो, लेकिन यह पूरी तरह ईमानदार रही है. उन्होंने कहा कि मेरी ईमानदारी का कोई दाग नहीं लगा है.

प्रशांत किशोर ने लोगों को कहा कि वह हमेशा यह प्रयास करेंगे कि उनके विचार और व्यवहार से किसी को भी कभी कोई शर्मिंदगी न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें जो भी बुद्धि और शक्ति प्रदान दी है, वह इस प्रयास में पूरी तरह समर्पित कर देंगे.

सभी बड़े नेता रहे उपस्थित

यह स्थापना दिवस समारोह 2 अक्टूबर को आयोजित होना था, लेकिन दशहरा के कारण इसे 4 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया गया. इस समारोह में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद और राज्य कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- सबकी नजरें जन सुराज पर

राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की दूरदर्शिता ने तीन वर्षों के भीतर ही एक ऐसी संरचना खड़ी कर दी है कि आज न केवल बिहार, बल्कि देश और विदेशों में बैठे लोगों की नजरें जन सुराज पर टिकी हुई हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में वे इससे भी बड़े पैमाने पर स्थापना दिवस मनाएंगे. उन्होंने आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को एक छोटी चुनौती बताते हुए कहा कि इसके बाद उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाएगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री प्रेरणा

बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यदि हम इन दोनों महान व्यक्तित्वों के जीवन से सीख लें, तो जीवन भर जन सुराज के मार्ग पर चलते रहेंगे और चुनावी परिणामों की परवाह किए बिना हमेशा जन सुराजी बने रहेंगे.

प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर के ईमानदार प्रयास को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने आज की राजनीति को बच्चों के भविष्य से जोड़ा है. देश और दुनिया के लोग आशा भरी निगाहों से बिहार की ओर देख रहे हैं और हर व्यक्ति की जुबान पर यह बात है कि प्रशांत किशोर बिहार को बदल देंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 12 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel