Bihar Election 2025: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पटना के एएन कॉलेज में स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान रविवार को उन्होंने 14 नवंबर को मतगणना को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी ली और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए. इस दिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम को चुनाव आयोग के एसओपी के अनुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
डबल लॉक सिस्टम से सील स्ट्रांग रूम
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी होती रही है. सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान पूरी होने के बाद 5677 मतदान केंद्रों का पोल्ड इवीएम एएन कॉलेज में जमा है. इवीएम स्ट्रांग रूम को डबल लॉक सिस्टम के तहत सील किया गया है. चुनाव आयोग के दिशा-निदेशों व प्रोटोकॉल के अनुसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
तीन स्तरीय सुरक्षा से घिरा स्ट्रांग रूम
स्ट्रांग रूम में रखे गए इवीएम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था है. स्ट्रांग रूम के अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को दिया गया है. सीआइएसएफ के एक प्लाटून व सीआरपीएफ के दो प्लाटून की तैनाती की गई है.
सुरक्षा की समीक्षा
इस दिन डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस से आयोजित बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारियों व कोषांगों के नोडल अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने को कहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि 14 नवंबर को मतगणना के समय हजारों की संख्या में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, प्राधिकृत कर्मी, अधिकारी, अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ड्रॉप गेट का होगा निर्माण
मतगणना वाले दिन अधिक संख्या में वाहनों का आवागमन भी होगा. सबको ध्यान में रखते हुए तैयारी करना है. इसके लिए उन्होंने पर्याप्त संख्या में उपयुक्त स्थानों पर ड्रॉप गेट का निर्माण करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को हेल्पडेस्क का निर्माण, परिसर में साइनेज प्लान बनाने को कहा है. निर्बाध विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, मेडिकल टीम की तैनाती समेत प्रभावी पब्लिक एड्रेस सिस्टम, परिसर की साफ-सफाई, मतगणना कक्षों, बैरिकेडिंग आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: चुनाव को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, बिहार के इस जिले में विशेष सशस्त्र घुड़सवार दस्ता रखेगी कड़ी नजर

