21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, 40 थाने हाई अलर्ट पर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती जिलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. 524 किलोमीटर लंबी यूपी-बिहार सीमा पर 94 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सीमा को मतदान समाप्त होने तक पूरी तरह सील रखा जाएगा.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. अब यह व्यवस्था दूसरे चरण तक लागू रहेगी. राज्य से सटी बिहार की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

7 जिलों में 40 थाने हाई अलर्ट पर

उत्तर प्रदेश की करीब 524 किलोमीटर लंबी सीमा बिहार के सात जिलों को छूती है, जिसके अंतर्गत 40 पुलिस थाने आते हैं. इन सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पहले चरण के मतदान के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, देवरिया, बलिया और गाजीपुर जिलों से सटे बिहार के 15 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, दूसरे चरण (11 नवंबर) में महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र की सीमा से लगे 5 निर्वाचन क्षेत्रों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी.

94 चेक पोस्ट और 602 कर्मियों की तैनाती

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, चुनावों के दौरान शराब और नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है. सीमा पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए, उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर 94 चेक पोस्ट/बैरियर स्थापित किए गए हैं. इनमें 51 मिरर चेक पोस्ट और 45 सीसीटीवी से लैस बैरियर शामिल हैं.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए PAC की 40 कंपनियां तैनात

निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) की 40 कंपनियों को आवश्यक संसाधनों और उपकरणों के साथ सीमावर्ती जिलों में तैनात किया गया है. यह तैनाती चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए की गई है.

Also Read: ‘जंगलराज की पाठशाला में A मतलब अपहरण और फ मतलब फिरौती’, भागलपुर में खूब गरजे PM मोदी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel