Bihar Election 2025, भागलपुर, ब्रजेश माधुर्य: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों नाथनगर, भागलपुर, बिहपुर, कहलगांव, पीरपैंती, गोपालपुर और सुल्तानगंज में नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो गई. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, कुल 102 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 17 नामांकन पत्र में गलती पाए जाने पर रद्द कर दिए गए. अब कुल 85 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
नाम वापसी की अंतिम तिथि
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) तय की गई है. इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पूरी प्रक्रिया शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई.
विधानसभा क्षेत्रवार सही उम्मीदवारों की संख्या
- बिहपुर विधानसभा में कुल 12 नामांकन में से 2 रद्द
- गोपालपुर विधानसभा में सभी 11 नामांकन पत्र वैध पाए गए.
- पीरपैंती विधानसभा में 12 नामांकन में से 1 रद्द, 11 प्रत्याशी वैध.
- कहलगांव विधानसभा में 16 नामांकन में से 3 रद्द, 13 प्रत्याशी वैध.
- भागलपुर विधानसभा में 14 नामांकन में से 2 रद्द, 12 प्रत्याशी वैध.
- सुल्तानगंज विधानसभा में 16 नामांकन में से 3 रद्द, 13 प्रत्याशी वैध.
- नाथनगर विधानसभा में 21 नामांकन में से 6 रद्द, 15 प्रत्याशी वैध.
जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील
जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें.
Also Read: महागठबंधन की ‘अग्निपरीक्षा’ शुरू, जहां RJD के बागी ने बढ़ा दी तेजस्वी की मुश्किलें

