Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार का दिन बीजेपी के लिए बेहद अहम होने जा रहा है. जब पार्टी के तीनों शीर्ष चेहरे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक साथ बिहार की धरती से चुनावी बिगुल फूंकेंगे.
पीएम मोदी सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर को देंगे श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. यह वही भूमि है, जहां से समाजवाद और जनसेवा की मिसाल माने जाने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम जुड़ा है. पीएम मोदी सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे, इसके बाद समस्तीपुर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी सभा औद्योगिक नगरी बेगूसराय में होगी. इन दोनों रैलियों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने और विपक्ष पर जोरदार हमला करने की तैयारी है.
कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगे पीएम मोदी
भाजपा नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की ये सभाएं सिर्फ चुनावी रैली नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का माध्यम होंगी. मंच से मोदी विकास, सुशासन और केंद्र की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे, साथ ही नीतीश कुमार नेतृत्व वाले एनडीए सरकार के कामकाज को मजबूती देंगे.
30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में मोदी की जनसभा
मोदी की आगे की जनसभाओं का कार्यक्रम भी तय है. वे 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा 2, 3, 6 और 7 नवंबर को भी राज्य के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री की सभाएं प्रस्तावित हैं. भाजपा इन रैलियों के ज़रिए बिहार के हर क्षेत्र में चुनावी हवा अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश कर रही है.
सीवान और बक्सर में रैली करेंगे अमित शाह
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शुक्रवार को दो जगहों- सीवान और बक्सर में जनसभाएं करेंगे. यह उनकी बिहार में दूसरी और तीसरी रैली होगी. इससे पहले 17 अक्टूबर को उन्होंने सारण के तरैया में अपनी पहली सभा की थी. शाह सुबह पटना पहुंचेंगे और वहां से सीधे जनसभाओं के लिए रवाना होंगे. दोनों रैलियों के बाद वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी समीक्षा बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. रात का विश्राम शाह पटना में ही करेंगे.
अमित शाह का अगला चरण भी तय है. 25 अक्टूबर को वे नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी का लक्ष्य है कि हर जिले में भाजपा का जनसंपर्क और जनसमर्थन बढ़े.
हाजीपुर में जेपी नड्डा का कार्यकर्ता सम्मेलन
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शुक्रवार को बिहार दौरे पर हैं. उनका हाजीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन है, जहां वे संगठन को सक्रिय करने और बूथ स्तर तक मजबूती लाने का संदेश देंगे. बीजेपी के इस तिहरे प्रचार अभियान ने बिहार के सियासी माहौल में गर्मी बढ़ा दी है. एनडीए इसे ‘विकास बनाम वंशवाद’ की लड़ाई बताकर जनता से सीधा संवाद कर रहा है, वहीं विपक्ष महागठबंधन बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.
Also Read: Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम की फौज खड़ा करेगा महागठबंधन? जानिए क्या है अशोक गहलोत का ‘प्लान DC’

