21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: आज 11 नवंबर को वोट डालना क्यों जरूरी? युवाओं के लिए ये हैं 10 स्मार्ट कारण

Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है और सबसे ज्यादा निगाहें युवा वोटरों पर टिकी हैं. लाखों नौजवान पहली बार या दूसरी बार EVM का बटन दबाने जा रहे हैं. सवाल सीधा है कि 11 नवंबर को युवाओं को वोट डालना क्यों जरूरी है.

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 11 नवंबर को मतदान हो रहा है. राज्य के लाखों वोटरों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी युवाओं की है, जो न सिर्फ जनसंख्या का अहम हिस्सा हैं बल्कि चुनावी नतीजों की दिशा तय करने की ताकत भी रखते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो 18 से 29 वर्ष के युवा वोटर इस चुनाव का सबसे निर्णायक फैक्टर साबित हो सकते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आज के दिन युवा वोट डालने क्यों जरूर जाएं. इसकी कई मजबूत और तथ्यात्मक वजहें हैं, जो लोकतंत्र और भविष्य दोनों को सीधा प्रभावित करती हैं.

युवा क्यों करें वोट? ये हैं 10 कारण

  1. पहली और सबसे अहम बात यह है कि असली बदलाव सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट या बहसों से नहीं आता, बल्कि उसके लिए EVM पर दबाया गया एक वोट ही असली ताकत साबित होता है. बिहार में कई सीटें ऐसी रही हैं, जहां जीत-हार का अंतर सौ-पचास वोटों का रहा है. ऐसे में एक-एक युवा का वोट किसी भी उम्मीदवार की जीत या हार तय कर सकता है.
  2. दूसरा बड़ा कारण यह है कि युवाओं को अपना भविष्य खुद तय करना होता है. बिहार में युवा आबादी सबसे बड़ी है. अगर यही वर्ग मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचेगा तो राजनीतिक फैसले वही पुराने चेहरे और सोच तय करते रहेंगे.
  3. मतदान सिर्फ छुट्टी का दिन नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अवसर है. वोटिंग डे को कई युवा आराम या घूमने-फिरने के दिन के तौर पर देख लेते हैं, जबकि यह वह दिन है जब वे अपने अधिकार का सबसे प्रभावी उपयोग कर सकते हैं. लोकतंत्र में जनता की ताकत सबसे ऊपर होती है और जो वोट करता है, वही असल मायने में देश चलाने की प्रक्रिया में शामिल होता है. अगर कोई वोट नहीं करता, तो किसी और को उसकी जगह फैसला लेने का मौका मिल जाता है.
  4. युवाओं का मुद्दा तभी उठेगा, जब उनकी मौजूदगी महसूस होगी. रोजगार, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप. ये सभी मुद्दे युवाओं से जुड़े हैं. युवा वोट डालकर अपनी ताकत दिखाएंगे तो नेता भी उनकी बातों को सुनेंगे.
  5. पहली बार वोट डालने का अनुभव भी किसी युवा के जिंदगी का महत्वपूर्ण पड़ाव है. यह एक जिम्मेदारी की शुरुआत है. यह बताता है कि आप सिर्फ दर्शक नहीं, आप अपनी एक वोट की ताकत से समाज में बदलाव की कहानी का हिस्सा बन सकते हैं.
  6. मजबूत सरकार को चुनने में युवा वोटरों की अहम भूमिका हो सकती है. अगर युवा मतदान से दूर रहेंगे, तो फैसले अनबैलेन्स्ड हो जाएंगे. युवा भागीदारी से सरकार में ऊर्जा, जवाबदेही और नई सोच आती है.
  7. अगर युवा वोट नहीं करेंगे तो शिकायत करने का हक वे खुद कम कर देते हैं. सड़क, अस्पताल, नौकरी, सुरक्षा. हर फैसले में युवाओं का वोट असर डाल सकता है. अगर मतदान में भाग नहीं लेंगे, तो व्यवस्था पर शिकायत कमजोर पड़ सकती है.
  8. नई राजनीति और नई दिशा की उम्मीद वही समाज कर सकता है जहां युवा सक्रिय भूमिका निभाएं. सिर्फ ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर बहस करने से राजनीति नहीं बदलती. बदलाव तब आता है जब युवा वोटिंग लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं.
  9. बिहार को भी एक जागरूक युवा वोटर बेस की जरूरत है, जो विकास, शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा और पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर सोचकर फैसला ले सके. हर चुनाव में कहा जाता है कि राज्य बदल रहा है, लेकिन यह बदलाव तभी सार्थक होगा जब युवा इसमें सीधे भागीदारी निभाएंगे.
  10. वोट देना केवल अधिकार नहीं बल्कि लोकतंत्र को सम्मान देने जैसा है. जो युवा वोट डालते हैं, वे सिर्फ नागरिक नहीं बल्कि जिम्मेदार नागरिक कहलाते हैं. आज 11 नवंबर का दिन इसी जिम्मेदारी और सम्मान का मौका है, जिसे मिस करना भविष्य को मिस करने जैसा है.

Also Read: Bihar Elections 2025: भ्रष्टाचारियों को दिया टिकट, दुर्दांत अपराधियों के साथ साझा किया मंच…, तेजस्वी का PM Modi पर तीखा प्रहार

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel