22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: निरहुआ ने फिर खेसारी को कहा ‘यदमुल्‍ला’, बोले- ऐसा आदमी यादव नहीं हो सकता है

Bihar Election 2025: भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने मंगलवार को खेसारी लाल यादव और रोहिणी आचार्य के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने अपने विवादित “यदमुल्ला” वाले बयान से पीछे हटने से इनकार करते हुए कहा- “जो राम मंदिर की जगह अस्पताल की बात करे, वो यादव नहीं, यदमुल्ला है.”

Bihar Election 2025: भोजपुरी स्‍टार दिनेश लाल यादव ने रोहिणी आचार्य के सवाल का करारा जवाब दिया है. खेसारी लाल यादव को निरहुआ ने यदमुल्‍ला बताया था. जिस पर आज निरहुआ ने और तीखा हमला बोला है. उन्‍होंने ने न तो अपना बयान वापस लिया और न ही वो इस विवादित बयान से पीछे हटते नजर आए, बल्कि उन्‍होंने सीधे तौर पर अपने बयान का समर्थन करते हुए साफ कर दिया कि उन्‍होंने खेसारी लाल को यदमुल्‍ला क्‍यों कहा.

भोजपुरी के स्‍टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी के प्रचार में आए हुए थे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वो पहले से और आक्रामक नजर आए. बीते दिनों उन्‍होंने खेसारी लाल यादव को यदमुल्‍ला कह कर संबो‍धित किया था. जिस पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आरजेडी के प्रत्‍याशी का पक्ष लेते हुए बयान दिया था. साथ ही उन्‍होंने यह सवाल भी पूछा था कि दिनेश लाल यादव बताएं कि वो किस जाति के हैं. इस पर आज निरहुआ ने पलटवार किया है.

निरहुआ बोले- ऐसा आदमी यदमुल्‍ला ही हो सकता है यादव नहीं…

उन्‍होंने रोहिणी आचार्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है किसी भी व्‍यक्ति को पहले ये समझना चाहिए कि वो कर क्‍या रहा है? निरहुआ ने कहा, मैंने उन्‍हें यदमुल्‍ला इसलिए बोला क्‍योंकि यदि आपको विरोध करना है तो भाजपा का करिए, आप चुनाव लड़ रहे हैं नीतीश जी का विरोध करिए, आप जिस प्रत्‍याशी के खिलाफ लड़ रहे हैं उस प्रत्‍याशी का विरोध करिए.

‘हिम्‍मत कैसे हो गई ये बोलने की कि राम मंदिर…’

उन्होंने आगे कहा कि आपकी ये हिम्‍मत कैसे हो गई ये बोलने की कि राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए था. पांच सौ साल जिस मंदिर के लिए हिंदू लड़ते रहे, अपनी जान की बाजी लगाया और कोर्ट का आदेश आने के बाद वहां राम मंदिर बना है! अब आप बकवास करते हैं कि वहां राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चहिए, तो ऐसा आदमी यदमुल्‍ला ही हो सकता है, यादव नहीं हो सकता है.

ज्ञानी बाबा का ज्ञान उन्‍हीं को मुबारक

उन्‍होंने खेसारी लाल यादव को ज्ञानी बाबा बताते हुए यह भी कहा कि उनका ज्ञान उन्‍हीं को मुबारक है. हमारा बिहार रफ्तार पकड़ चुका है. हम लोगों को बिहार को आगे बढ़ाना है. यह बिहार में वर्तमान सरकार के तहत हुई प्रगति है. जिसमें विकास और “जंगल राज” की वापसी से बचने को कहा.

Also Read: Bihar Election 2025: तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को बताया बच्चा, बोले- चुनाव बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel