Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला, लेकिन साथ ही एक भावनात्मक बयान भी दिया. सहनी ने कहा, “नीतीश कुमार 2013 से सिर्फ कुर्सी के लिए मोदी जी से लड़ाई लड़ रहे हैं. मोदी जी से लड़ाई में ही अपना समय बर्बाद कर दिए. लेकिन मुझे गर्व है कि नीतीश मोदी जी को अब तक हरा के रखे हैं. मोदी जी नीतीश जी से जीते नहीं हैं. हमें अपने बिहारी नीतीश जी पर गर्व है.”
सहनी ने सीएम और डिप्टी सीएम फेस को लेकर NDA पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है, जबकि एनडीए अब तक दुविधा में है. “एनडीए में अब तक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की घोषणा भी नहीं हुई है. जैसे महाराष्ट्र में शिंदे के नाम पर चुनाव लड़ा और बाद में फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया गया, वैसे ही भ्रम की स्थिति यहां भी दिख रही है. सहनी ने आगे कहा, हम उनसे बेहतर हैं क्योंकि हम जनता के सामने साफ-साफ नेतृत्व लेकर जा रहे हैं.”
सहनी ने बताया बीजेपी को किस बात की है तकलीफ?
भाजपा पर निशाना साधते हुए सहनी बोले, “भाजपा मुस्लिमों को देश से बाहर भेजना चाहती है. उन्हें तकलीफ है कि एक अति पिछड़े समाज का बेटा उपमुख्यमंत्री कैसे बन सकता है. वे समाज को बांटने की राजनीति करते हैं, जबकि हम सबको जोड़ने की बात करते हैं. हम सभी जाति और धर्म के लोगों को समान सम्मान देंगे.”
सहनी ने एनडीए पर विजन की नकल करने का लगाया आरोप
सहनी ने एनडीए पर अपने विजन की नकल करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “हमने वृद्धा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा किया था, आपने 1100 रुपये कर दिया. हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली की बात कही थी, आपने 125 यूनिट फ्री कर दी. आपके पास अपना कोई विजन नहीं है, आप हमारे विजन की नकल कर रहे हैं.” सहनी के इस बयान से चुनावी माहौल में एक नई दिलचस्पी पैदा हो गई है. जहां उन्होंने नीतीश की आलोचना भी की, वहीं उन्हें ‘बिहारी गर्व’ का प्रतीक भी बताया.

