21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए आज थमेगा चुनावी शोर, कई दिग्गज लगाएंगे आखिरी जोर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन है. एनडीए और महागठबंधन के बड़े नेताओं ने रैलियों और जनसभाओं में पूरी ताकत झोंक दी है. तीखे बयानों, तंज और आरोपों के बीच सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन के दिग्गज नेताओं ने आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज तीन जनसभाएं प्रस्तावित हैं, जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गया में रोड शो करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना के फतुहा, राघोपुर सहित चार स्थानों पर चुनावी सभाएं करेंगे.

प्रचार का आखिरी दौर, बयानबाज़ी तेज

जैसे-जैसे प्रचार का समय घट रहा है, नेताओं के बयान और हमले और तेज होते जा रहे हैं. बीजेपी सांसद रवि किशन ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- “उनके हाथ कल जितनी मछली लगी हैं, उससे भी कम वोट उन्हें मिलेंगे. हम वोट पकड़ रहे हैं, वो मछली पकड़ रहे हैं.”

वहीं एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को शपथ लेंगे. चिराग ने चुटकी लेते हुए कहा- “मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन 14 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार फिर बनेगी.”

राहुल गांधी पर भी निशाना

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयानों पर चिराग ने कहा- “क्या कोई मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह बात कर सकता है? कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, जहां फैसले एक ही जगह से होते हैं, चाहे कोई किसी भी पद पर क्यों न बैठा हो.”

AIMIM प्रत्याशी का विवादित बयान

इस बीच, किशनगंज की बहादुरगंज सीट से AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने चुनावी सभा में आपत्तिजनक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव को ‘आंख, उंगली और जुबान काटने’ की धमकी दी. उन्होंने तेजस्वी को ‘चारा चोर का बेटा’ भी कहा. बताया जा रहा है कि यह प्रतिक्रिया तेजस्वी द्वारा ओवैसी को चरमपंथी कहे जाने पर आई है.

भाई-भाई में राघोपुर पर ठनाव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच सियासी खींचतान भी सामने आ गई है. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को राघोपुर में अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के उम्मीदवार के समर्थन में सभा की. उन्होंने मंच से कहा- “हरा झंडा वाली राजद पार्टी फर्जी है. असली अर्जुन राघोपुर का प्रेम कुमार है, तेजस्वी नहीं.” तेज प्रताप ने पहले ही ऐलान किया था कि अगर तेजस्वी उनके महुआ क्षेत्र में प्रचार करने आएंगे, तो वे भी राघोपुर जाकर “करारा जवाब” देंगे.

एनडीए-महागठबंधन दोनों में जोश चरम पर

पहले चरण की 71 सीटों पर वोटिंग से पहले सियासी पारा पूरी तरह चढ़ चुका है. एनडीए जहां विकास और स्थिरता का वादा कर रही है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है. आज के बाद नेताओं की आवाज़ें भले थम जाएं, लेकिन सियासी तापमान 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग तक और भी बढ़ने की उम्मीद है.

Also Read: Dularchand Postmortem Report: दुलारचंद यादव के सीने पर गाड़ी चढ़ाई, पसलियां तोड़ी, फेफड़े फटने से हुई मौत

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel