Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन की तरफ से धुआंधार चुनाव प्रचार किये जा रहे हैं. इस बीच 6 नवंबर को वोटिंग वाले दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट मांगेंगे. इस दिन भागलपुर और अररिया में पीएम मोदी धुआंधार प्रचार करेंगे. ऐसे में 6 नवंबर का दिन बेहद खास माना जा रहा है. एक तरफ लोग मतदान केंद्रों पर वोट देने जायेंगे और दूसरी तरफ पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से वोट की अपील करेंगे.
लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना
6 नवंबर को पीएम मोदी की रैली को लेकर जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने दी. प्रभात मालाकार की माने तो, 6 नवंबर को पीएम मोदी बिहार आयेंगे. इस दिन पहले चरण की वोटिंग होगी. भागलपुर और अररिया की रैलियों में वे एनडीए के प्रत्याशी के लिये वोट की अपील करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली में करीब 5 लाख लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है.
2 नवंबर को पटना में होगा रोड शो
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे. यह कार्यक्रम शाम को दिनकर गोलंबर से शुरू होकर उद्योग भवन तक जाएगा. चुनावी माहौल के बीच यह रोड शो पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने का बड़ा मौका माना जा रहा है. कार्यक्रम से पहले शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एयरपोर्ट से लेकर रोड शो के समापन स्थल तक पूरे रूट पर बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्जन और पुलिस की सघन तैनाती की गई है.
गाड़ियों के चलने पर रोक
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान आम गाड़ियों के चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. दिनकर गोलंबर से लेकर उद्योग भवन तक का पूरा रास्ता शाम चार बजे से ही आम लोगों के गाड़ियों के लिए बंद कर दिया जाएगा. सभी वैकल्पिक रूट पर ट्रैफिक पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके. साथ ही हर मोड़ और चौराहे पर अस्थायी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

