Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले पटना में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से ऑन कर दिया है. पटना के DM त्यागराजन ने 4 नवंबर 2025 एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर, 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की.
DM ने घोषणा की कि पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन कड़ी सुरक्षा रहेगी, जिसके लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत, सभी मतदान बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती की जाएगी, साथ ही हर थाना स्तर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति होगी. इसके अलावा, स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) और जिला बल द्वारा लगातार निगरानी बनाए रखी जाएगी.
पोलिंग बूथ के पास नियम
मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नियम जारी किए गए हैं. पोलिंग बूथ की 100 मीटर की परिधि में लोगों के इकट्ठा होने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. किसी भी व्यक्ति को हथियार या आपत्तिजनक वस्तु लेकर मतदान केंद्र के पास जाने की अनुमति नहीं होगी. प्राइवेट वाहनों से मतदान केंद्र तक पहुंचने की अनुमति होगी, लेकिन वाहन की जांच अनिवार्य होगी.
मोकामा और बाढ़ पर विशेष फोकस
DM ने मोकामा और बाढ़ जैसे अति संवेदनशील इलाकों को विशेष श्रेणी में रखते हुए बताया कि इन क्षेत्रों में वरिष्ठ पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. टाल और दियारा (नदी तटीय) इलाकों में CAPF का मूवमेंट बढ़ाया गया है ताकि छोटी-बड़ी गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा सके. दियारा क्षेत्रों में नाव परिचालन पर भी विशेष निगरानी रहेगी. उन्होंने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आचार संहिता उल्लंघन और अपराधियों पर सख्ती
प्रशासन ने आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाया है. DM त्यागराजन ने बताया कि जिले में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 26 मामले र्ज किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से, पिछले एक महीने में 262 लोगों पर CCA लगाया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 कुख्यात अपराधियों को बेऊर जेल से भागलपुर और पूर्णिया जेल में स्थानांतरित किया गया है.
Also Read: बिहार में वोटिंग से पहले बूथ सेलेक्शन को लेकर विवाद, चुनाव आयोग पर इस पार्टी ने लगाया गंभीर आरोप

