21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: मुकेश सहनी 14 के बाद करायेंगे माछ-भात का भोज, बोले- जरूर आना, इस बार VIP होगी प्लेट

Bihar Chunav 2025: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी 14 तारीख के बाद जीत के जश्न में माछ-भात का भोज करायेंगे. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दावा भी किया. मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये पोस्ट शेयर किया. जिसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद से ही नेताओं की तरफ से कई दावे किये जा रहे हैं. ऐसे में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया यानी मुकेश सहनी कुछ ज्‍यादा ही उत्‍साहित नजर आ रहे हैं. जिसका नतीजा है कि उन्‍होंने अभी से ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से लोगों को माछ-भात के भोज का निमंत्रण भेज दिया है.

मुकेश सहनी के पोस्ट से चढ़ा सियासी पारा

दरअसल, उन्‍होंने 14 तारीख को तेजस्‍वी यादव को मुख्‍यमंत्री बनाने की अपनी शपथ पर मुहर लगा दी है. जिसने बिहार का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अरे ओ दिलजलों, पहले राउंड के मतदान में जब हवा टाइट हो गई, तो अब ख्याली पुलाव पकाने बैठे हो. याद रखो मुकेश सहनी वचन का पक्का है, जब तक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना देगा और भाजपा को पटखनी नहीं देगा, तब तक चैन से बैठने वाला नहीं है.’

14 तारीख के बाद माछ-भात का होगा भोज

इसके बाद अपने पोस्ट में मुकेश सहनी ने यह भी लिखा, ’14 तारीख के बाद जीत के जश्न में “माछ-भात” के भोज में जरूर आना, इस बार प्लेट भी VIP होगी.’ इस पोस्ट ने चुनावी बहस को और रफ्तार दे दी है. एक तरफ एनडीए बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को अपने पक्ष में बता रहा है. जबकि दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता इसे सत्ता परिवर्तन का संकेत मान रहे हैं. सहनी की पोस्ट में जिस आत्मविश्वास और टकराव की झलक है, उसने सोशल मीडिया पर बहस तेज कर दी है.

मुकेश सहनी का राजनीतिक दांव

हालांकि, माना जा रहा है यह भी मुकेश सहनी का राजनीतिक दांव है. दरअसल, पिछली बार तेजस्‍वी यादव को पीठ में छूरा घोंपने वाला बताने वाले मुकेश सहनी ने इस बार तेजस्‍वी को सीएम बनाने की शपथ को दोहराकर तेजस्‍वी के सामने नंबर गेन करते नजर आ रहे हैं. सहनी इस बयान से अपने कोर वोटरों को मैसेज भी देते नजर आ रहे हैं. चुनाव प्रचार खत्‍म होने के बाद उनके इस पोस्‍ट ने राजनीतिक बहस को जन्‍म जरूर दे दिया है. 14 नवंबर को वोटों की गिनती है. उससे पहले यह पोस्ट खूब चर्चा में है.

Also Read: Bihar Election 2025: कोसी में दिन भर रहा हाई-वोल्टेज, ‘उड़नखटोला’ की गूंज से गूंजता रहा आसमान, शाम पांच बजते ही छा गया सन्नाटा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel