Bihar Chunav 2025 : तेजस्वी से मिलने के लिए भीड़ ने तोड़ा बैरिकेडिंग, हालात को संभालने में छूटे पुलिस के पसीने

Tejashwi Yadav
Bihar Chunav 2025 : गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव की सुरक्षा में उस वक्त सेंध लग गई जब भीड़ ने उनसे मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया.
Bihar Chunav 2025, भागलपुर, अंजनी कुमार कश्यप : भागलपुर जिले के नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कचहरी मैदान में शुक्रवार को महागठबंधन की जनसभा में उस वक्त अफरातफरी का मैदान बन गई, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचते ही भीड़ काबू से बाहर हो गई. मंच के सामने लगी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता मंच तक जा पहुंचे. लोगों में तेजस्वी से हाथ मिलाने और नजदीक से देखने की होड़ मच हुई थी. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ मंच पर आईपी गुप्ता मौजूद थे.
डब्लू यादव के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे तेजस्वी
दोनों नेता महागठबंधन के गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.कार्यक्रम का निर्धारित समय दोपहर 12:30 बजे था, लेकिन तेजस्वी करीब डेढ़ घंटे की देरी से सभा स्थल पहुंचे. उनके पहुंचते ही मैदान में मौजूद समर्थकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. कई कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़े. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को पसीने छूट गए और स्थिति संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महज दो मिनट में खत्म कर दिया जनसभा
हालांकि अफरातफरी के बीच तेजस्वी यादव ने मंच से लोगों को शांत रहने की अपील की और महागठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी यादव करीब डेढ़ से दो मिनट तक मंच पर रहे. जब तेजस्वी और आईपी गुप्ता मंच से हेलीकॉप्टर की तरफ गए तो वहां भी समर्थकों में उनसे हाथ मिलाने और नजदीक से की होड़ मंच गई.
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : RJD का गमछा देख भड़के तेज प्रताप, बोले- मुझे पांच जयचंदों ने घर से निकाला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




