Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे समाप्त हो गया. अब सभी दलों का प्रचार अभियान दूसरे चरण के 122 विधानसभा क्षेत्रों में जोर पकड़ेगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 दिनों के दौरान एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में 41 चुनावी सभाएं कर कीं. इनमें 24 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समस्तीपुर में आयोजित सभा भी शामिल है.
इन 15 दिनों में मुख्यमंत्री ने दो रोड शो भी किया, जिसमें उन्होंने 600 किमी की दूरी तय की. मुख्यमंत्री की चुनाव प्रचार की शुरुआत 21 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर सीट से की. इस पूरे प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ने एनडीए के 92 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने 11 दिनों तक सभाओं में पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया, जबकि रोड शो के दौरान वह गाड़ी से पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सहित अन्य एनडीए नेता शामिल रहे.
क्या मुद्दे उठाये :
- राजद शासनकाल में कुशासन, भ्रष्टाचार, पिछड़ापन और खराब कानून-व्यवस्था
- परिवारवाद
- अपने करीब 20 साल के शासनकाल में किये गये विकास कार्य
- महिला सशक्तीकरण
- सामाजिक सौहार्द
- नौकरी व रोजगार
- हाल ही दिया गया आर्थिक लाभ
- विकास कार्य में केंद्र सरकार का सहयोग
भाजपा: जमीन से लेकर आसमान तक रहा प्रचार, स्टार प्रचारकों ने कीं 284 सभाएं
भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की घोषणा के बाद अब तब आठ सभाएं की हैं, जिन छह सभाएं पहले चरण और दो सभाएं दूसरे चरण वाले क्षेत्रों में की. इसके अलावा उन्होंने एक रोड शो किया और दो ऑनलाइन संवाद किया. मंगलवार को पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन तक भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों ने कुल 284 सभाएं कीं. प्रधानमंत्री ने 24 अक्तूबर को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से प्रचार अभियान की शुरुआत की और मंगलवार को ‘नमो एप’ के जरिये महिलाओं से संवाद किया.
उन्होंने अब तक समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, छपरा, आरा, नवादा और सहरसा व कटिहार में सभाएं कीं. पटना में रोड शो किया. गृह मंत्री अमित शाह ने तरैया से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. अब तक 18 सभाएं और दो बुद्धिजीवी सम्मेलन किये. जेपी नड्डा ने नौ जनसभा, एक रोड शो और हाजीपुर में बुद्धिजीवी सम्मेलन किया.
इनके अलावा यूपी के सीएम आदित्यनाथ योग व महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस ने 10-10, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ-आठ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चार सभाओं को संबोधित किया.
भाजपा नेताओं के हेलिकॉप्टर ने 387 घंटे की उड़ान भरी
एनडीए में सबसे अधिक नौ हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भाजपा कर रही है. इनमें तीन चार सीटर और छह आठ सीटर हैं. एक दिन का हेलिकॉप्टर का किराया करीब 10 लाख है. भाजपा के स्टार प्रचारकों ने एक हेलीकॉप्टर से रोजाना तीन से चार सभाएं कीं. पहले चरण के चुनाव प्रचार तक औसतन 43 घंटे की उड़ान भरी. इस तरह 387 घंटे की उड़ान भरी.
क्या मुद्दे उठाये
- लालू-राबड़ी सरकार का जंगलराज
- तेजस्वी यादव की हवा-हवाई नेता वाली छवि गढ़ने की कोशिश
- राजद व कांग्रेस नेताओं का भ्रष्टाचार
- पिछले 20 में बिहार का हुआ चहुमुखी विकास
- नौकरी व रोजगार
- औद्योगिक विकास
- घुसपैठ
- छठ पूजा का अपमान
तेजस्वी यादव ने 96 से अधिक कीं चुनावी सभाएं, करीब 32 घंटे भरी हवाई उड़ान
महागठबंधन के सीएम फेस राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने 24 अक्तूबर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है. छठ पूजा के दिन चुनाव प्रचार नहीं हुआ. इसके अलावा 29 और 30 अक्तूबर को मोंथा तूफान की वजह से उनका हेलिकॉप्टर नहीं उड़ सका, इसलिए उन्होंने घर से ही वर्चुअल मोड में सभाओं को संबोधित किया. अब तक उन्होंने 96 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है. चुनाव प्रचार के लिए करीब 32 घंटे उनका हेलिकॉप्टर उड़ा है. इसके अलाव राजद के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य स्टार प्रचारकों के लिए भी हेलिकाॅप्टर का प्रबंध अलग से किया गया है.
ये मुद्दे उठाये
- नौकरी व रोजगार
- संविदा व आउटसोर्स कर्मियों का स्थायीकरण
- जातीय गणना और आरक्षण
- महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण
- भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कांग्रेस : राहुल, प्रियंका और खड़गे ने की 14 सभाएं
पहले चरण में कांग्रेस के प्रत्याशी 23 विधानसभा क्षेत्रों में लड़ रहे हैं. पहले चरण में 18 जिलों में चुनाव होना है, जिनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने 10 जिलों में कुल 14 सभाएं और एक रोड शो किया. पहले चरण में राहुल गांधी की कुल नौ, जबकि प्रियंका गांधी की चार सभाएं और एक रोड़ शो हुआ.
मल्लिकार्जुन खरगे ने सिर्फ एक सभा की. चुनाव की घोषणा होने के बाद राहुल गांधी व तेजस्वी प्रसाद यादव 29 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा में कांग्रेस व दरभंगा में वीआइवी के प्रत्याशी के पक्ष में संयुक्त सभाएं कीं. इसके अलावा राहुल गांधी ने 30 अक्तूबर को नालंदा व शेखपुरा, दो नवंबर को बेगूसराय व खगड़िया और चार नवंबर औरंगाबाद, कुटुंबा और वजीरगंज में हुई.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक नवंबर को बेगूसराय के बछवाड़ा व खगड़िया के बेलदौर, तीन नवंबर को सोनबरसा व लखीसराय में सभाएं की, जबकि रोसड़ा में रोड शो किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने तीन नवंबर को राजापाकड़ में सभा की.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: किस जिले में कितने बजे तक होगा मतदान, चुनाव आयोग का लेटेस्ट अपडेट
ये मुद्दे उठाये
- बिहार की बदहाल स्थिति और बेरोजगारी
- भाजपा के हाथ में है सीएम नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल
- वोट चोरी
- नौकरी व रोजगार का वादा
- कमजोर प्रधानमंत्री

