24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: अशोक चौधरी का PK पर जोरदार वार, बोलें- प्रशांत किशोर ‘लीडर’ नहीं ‘डीलर’ हैं

Bihar News: अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रशांत किशोर को लीडर नहीं डीलर बताया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को माफी मांगनी होगी. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Bihar Political News: बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीच सियासी अदावत थमने का नाम नहीं ले रहा है. अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के बारे में कहा है कि उन्हे पब्लिकली (पूरे समाज में) माफी मांगनी होगी. 

अशोक चौधरी ने क्या कहा ? 

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए. इस देश में दलितों की आबादी 20 प्रतिशत है. सिर्फ शांभवी चौधरी और अशोक चौधरी को ही क्यों निशाना बनाया गया? उन्होंने शांभवी चौधरी पर आरोप लगाए, जिन्होंने दूसरे सबसे ज्यादा वोट हासिल किए. सिर्फ इसलिए कि हमारे बीच मतभेद हैं, वह बिना किसी सबूत के मेरी बेटी को निशाना बना रहे हैं. उन्हें माफी मांगनी होगी, मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा. उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी.”

क्या है पूरा मामला ? 

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. किशोर ने आरोप लगाया था कि चौधरी ने अपनी बेटी शंभवी को लोकसभा टिकट दिलाने के लिए चिराग पासवान को रिश्वत दी थी. चौधरी ने इस आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि प्रशांत किशोर या तो सबूत दें या माफी मांगें वरना वे सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई ले जाएंगे. प्रशांत किशोर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

Also Read: बिहार के युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 4-6 हजार और कलाकारों को 3 हजार रुपये   

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub