Bihar Chunav: बाहुबली आनंद मोहन ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार की जनता अराजकता नहीं शांति को तवज्जो देगी. सीएम नीतीश ने बिहार को विकास के पथ पर दौड़ाया है और आगे भी दौड़ाते रहेंगे. तेजस्वी और लालू के बयान को आनंद मोहन ने दोहरा मापदंड वाला बताया.
लालू यादव के पोस्ट पर क्या बोले
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया पोस्ट 6 और 11 NDA हो जाएगा नौ दो ग्यारह पर तंज कसते हुए आनंद मोहन ने कहा, “अगर हार जाएंगे तो बोलेंगे वोट चोरी हो गई, और जीत जाएंगे तो कहेंगे जनमत की जीत हुई. यही उनका दोहरा मापदंड है.”
तेजस्वी हारने के बाद वोट चोरी का रोना रोएंगे
तेजस्वी यादव के बयान 14 तारीख ऐतिहासिक दिन होगा पर आनंद मोहन ने कहा, “ऐतिहासिक दिन तो जरूर होगा, लेकिन किस विश्वास पर? जब खुद कहते हैं कि वोट चोरी होती है, तो फिर किस जनमत की बात कर रहे हैं? बंगाल, तेलंगाना, झारखंड में जीतने पर कहते हैं जनमत की जीत, लेकिन महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली में हारने पर वोट चोरी का राग अलापते हैं. देख लेना, 14 तारीख को फिर वही रोना रोएंगे कि वोट चोरी हो गया”
तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी अब वे सरकार चलाने लायक नहीं रहे पर भी आनंद मोहन ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “जो लोग उन्हें पलटू चाचा कहते हैं, वे खुद घोलटू भतीजा क्यों हैं? वही बार-बार जाकर डिप्टी सीएम बनते हैं. अगर नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं, तो बताइए, कौन है जो बिहार में बैठकर पूरे देश की राजनीति को अपनी उंगलियों पर नचा रहा है?”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
चुनाव लड़ने पर क्या बोले
आनंद मोहन से जब पूछा गया कि क्या इस बार उनके परिवार से कोई नया सदस्य चुनाव लड़ेगा, तो आनंद मोहन ने मुस्कराते हुए कहा, “आगे-आगे देखिए, कौन लड़ेगा कौन नहीं. पूरा बिहार ही मेरा परिवार है”
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में 21 एजेंसियों की होगी तैनाती, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

