20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, साइबर थाना में मामला हुआ दर्ज

Shreyasi Singh: जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अभद्र रील्स बनाकर उन्हें निशाना बनाया गया. विधायक के निजी सचिव ने इस मामले में साइबर थाने में FIR दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी है.

Shreyasi Singh: बिहार की जमुई विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में विधायक के निजी सचिव ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया रील्स के जरिए निशाना

शिकायत के अनुसार, ‘कृष्णा यादव’ नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक वीडियो रील्स बनाकर विधायक श्रेयसी सिंह को निशाना बनाया है. इन रीलों में विधायक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है साथ ही उनके लिए अश्लील गाने और अत्यंत अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है.

छवि खराब करने और धमकी देने का आरोप

विधायक के निजी सचिव मिल्टन कुमार ने गुरुवार को जमुई साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन आपत्तिजनक रीलों का एकमात्र उद्देश्य विधायक की सार्वजनिक छवि और गरिमा को ठेस पहुंचाना है. सबसे गंभीर बात यह है कि इन पोस्ट्स में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है. शिकायत में आरोपी के सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक और विवादित रीलों के लिंक भी पुलिस को सौंपे गए हैं.

साइबर पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की गंभीरता को समझते हुए साइबर थाना पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है. साइबर DCP राजन कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है. प्राथमिक जांच में, पुलिस ‘कृष्णा अहीर यादव’ नाम के फेसबुक अकाउंट की गहराई से जांच कर रही है जिसे इस घटना का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Also Read: बिहार को नेपाल बनाने की मिली धमकी! ‘RJD ने दिखाया अपना असली रंग?’ JDU का पलटवार

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel