Shreyasi Singh: बिहार की जमुई विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में विधायक के निजी सचिव ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया रील्स के जरिए निशाना
शिकायत के अनुसार, ‘कृष्णा यादव’ नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक वीडियो रील्स बनाकर विधायक श्रेयसी सिंह को निशाना बनाया है. इन रीलों में विधायक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है साथ ही उनके लिए अश्लील गाने और अत्यंत अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है.
छवि खराब करने और धमकी देने का आरोप
विधायक के निजी सचिव मिल्टन कुमार ने गुरुवार को जमुई साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन आपत्तिजनक रीलों का एकमात्र उद्देश्य विधायक की सार्वजनिक छवि और गरिमा को ठेस पहुंचाना है. सबसे गंभीर बात यह है कि इन पोस्ट्स में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है. शिकायत में आरोपी के सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक और विवादित रीलों के लिंक भी पुलिस को सौंपे गए हैं.
साइबर पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को समझते हुए साइबर थाना पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है. साइबर DCP राजन कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है. प्राथमिक जांच में, पुलिस ‘कृष्णा अहीर यादव’ नाम के फेसबुक अकाउंट की गहराई से जांच कर रही है जिसे इस घटना का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.
Also Read: बिहार को नेपाल बनाने की मिली धमकी! ‘RJD ने दिखाया अपना असली रंग?’ JDU का पलटवार

