27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2025: अलौली विधानसभा पर राजद की पैनी नजर, तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया संकल्प

बिहार चुनाव की तैयारी में राजद जुट गया है. खगड़िया के अलौली विधानसभा में राजद ने सक्रियता बढ़ायी है. राजद ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

बिहार चुनाव को लेकर खगड़िया जिले में भी राजद ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पिछले दिनों सामाजिक न्याय परिचर्चा के जरिए राजद ने सक्रियता दिखायी. अलौली विधानसभा में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का उदघाटन विधायक मो. इजहार आसफी ने अन्य राजद नेताओं के साथ मिलकर किया. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी को जुटने का आह्वान किया गया.

तेजस्वी आएंगे तो देंगे सौगात, बोले विधायक

राजद विधायक मो. इजहार आसफी ने इस दौरान कहा कि तेजस्वी यादव झूठा वादा नहीं करते. जो कहते हैं वो करते जरूर हैं. बिहार में अगर इसबार राजद की सरकार बनी तो गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर 500 रुपए करेंगे. गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो अनाज और माई बहन योजना चलाकर सभी वर्गों की महिलाओं को 2500 रुपए देने की बात विधायक ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसबार तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनायेगी और बिहार के विकास में रफ्तार लेकर आएंगे.

ALSO READ: बिहार चुनाव 2025: जमालपुर विधानसभा का नब्ज टटोल रहे नेता, शिवदीप लांडे भी कर रहे दौरा

लालू और तेजस्वी के कामों का किया जिक्र

विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव न्याय के नेता हैं . बहुजन वर्ग के लिए लालू यादव के किए गए कामों का जिक्र उन्होंने किया.पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष सहित राजद के नेता भाग लेकर प्रशिक्षित हो रहे हैं . इसबार के विधानसभा चुनाव में राजद को वोट करवाकर तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel