16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: जनता के सवालों में घिरे नेताजी के छूटे पसीने, अलौली विधानसभा में विधायक बदले, लेकिन समस्या जस का तस

Election Express: अलौली विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल आयोजित हुआ, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, जलजमाव, डिग्री कॉलेज, खेल मैदान और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे हावी रहे. जनता ने नेताओं से तीखे सवाल पूछे और विकास की मांग रखी. प्रतिनिधियों ने समस्याओं पर प्रतिक्रिया दी और मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के महत्व पर बल दिया.

Election Express: इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने मंगलवार को अलौली विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर उनके मुद्दे को टटोलने का प्रयास किया. वहीं नेताओं से भी सीधा सवाल कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, अलौली प्रखंड मुख्यालय चौक पर आयोजित प्रभात खबर चौपाल के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दे हावी रहे. क्षेत्र से पलायन रोकने, युवाओं को रोजगार दिलाने, जलजमाव, सड़क चौड़ीकरण, खेल स्टेडियम, डिग्री कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपग्रेड, बेहतर शिक्षण संस्थान की स्थापना तथा अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही अनियमितता पर रोक लगाने जैसे मुझे पर भी जनता ने नेताओं से तीखे सवाल पूछे. 

मतदाताओं को किया गया जागरूक 

इलेक्शन एक्सप्रेस द्वारा चौपाल में आये लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया. करीब दो घंटे तक चले चौपाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर जोरदार बहस हुई. 

चौपाल में मौजूद रहे ये जनप्रतिनिधि 

चौपाल में राष्ट्रीय लोजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार, लोजपा आर सांसद प्रतिनिधि गयाधर कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन यादव व जदयू के पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा, भाजपा जिला प्रवक्ता गौरव राज मौजूद थे. मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने लोगों के सवाल पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. क्षेत्र के मतदाता अजय कुमार, राजधानी देवी,अंगद यादव, विकास प्रधान, शंकर सदा, जितेन्द्र कुमार,मो. अफताबल, विकास कुमार,रामप्रकाश ठाकुर, कैलाश यादव,शुभम राज,गजेन्द्र मंडल,लोकेश नंदन,मुलायम सिंह यादव,दानवीर यादव सहित दर्जनों लोगों ने क्षेत्र की समस्या जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी. 

लोगों ने किए सवाल 

लोगों ने कहा कि खगड़िया-कुशेश्वर रेल स्थान परियोजना, क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की. उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को बाहर जाना पड़ रहा है. लोगों ने प्रतिनिधियों से भी लोगों ने कई कड़े सवाल पूछे. कुछ लोगों ने कहा कि प्रखंड के सभी कार्यालय में घूसखोरी चरम पर है. विधायक इस पर संज्ञान आखिर क्यों नहीं लेते, पलायन का दौरा कब तक जारी रहेगा. लोगों ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा नहीं है. सड़क दुर्घटना में पुत्र के मौत की मुआवजा नहीं मिलने की बात चौपाल में रखा. लोगों ने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसान, आम लोगों को मुआवजा अब तक नहीं मिला है.

Also read: मुंगेर के चौपाल में जमकर हुआ बवाल, आपस में भिड़े NDA और महागठबंधन के नेता

चौपाल में रहे ये प्रमुख मुद्दे 

1. जर्जर सड़क, जलजमाव, सीएससी को अपग्रेड, डिग्री कॉलेज की दरकार है. 

2. सरकारी विभाग कार्यालय में धूसखोरी चरम पर है,घूसखोरी बंद हो, लोगों का कार्य सही समय पर निष्पादित करने पर सरकार जोर दे. 

3.खेल कूद मैदान, स्टेडियम व पार्क की मांग

4.प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय की सड़कें चौड़ीकरण हो.

5.अपराधी पर लगाम लगे, पुलिस गस्ती व पिकेट की स्थापना की जाय.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel