16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुगाड़ आयोग हो गया है चुनाव आयोग… बिहार में अखिलेश यादव का भाजपा पर जोरदार वार   

Akhilesh Yadav in Bihar: पटना में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा को बाहर करने का मन बना चुकी है. साथ ही चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उसे ‘जुगाड़ आयोग’ बताया. उनकी मौजूदगी विपक्षी गठबंधन को मजबूती देती दिख रही है.

Akhilesh Yadav in Voter Adhikar Yatra: महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल लगातार तेज हो रही है. शनिवार को पटना पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस यात्रा में शामिल होकर भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार भाजपा को राज्य से बाहर करने का मन बना चुकी है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

अखिलेश यादव ने कहा,“मैं वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आया हूं और बिहार की जनता को इसके समर्थन के लिए बधाई देता हूं. इस बार बिहार से जो आवाज आ रही है वह साफ कह रही है कि भाजपा बाहर होने वाली है. भाजपा सरकार ने संविधान के अधिकारों का हनन किया है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है.”

चुनाव आयोग पर लगाया आरोप 

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आयोग अब स्वतंत्र नहीं रहा. अखिलेश ने कहा, “चुनाव आयोग जनता का आयोग नहीं रह गया है. अब यह भाजपा सरकार का ‘जुगाड़ आयोग’ बन चुका है, जहां निष्पक्षता और पारदर्शिता की जगह सत्ता के इशारे पर फैसले होते हैं.”

Also read: सदाकत आश्रम के बाहर आपस में भिड़े BJP-कांग्रेस नेता, जमकर चले लाठी-डंडे, क्या है पूरा मामला ?  

गठबंधन को मजबूती देगी अखिलेश की मौजूदगी 

महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होकर अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि विपक्ष भाजपा को हराने के लिए एक साझा मंच पर आ चुका है. बिहार की सियासत में यह बयान आने वाले चुनावी समीकरणों को और दिलचस्प बना सकता है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel