Akhilesh Yadav in Voter Adhikar Yatra: महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल लगातार तेज हो रही है. शनिवार को पटना पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस यात्रा में शामिल होकर भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार भाजपा को राज्य से बाहर करने का मन बना चुकी है.
अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश यादव ने कहा,“मैं वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आया हूं और बिहार की जनता को इसके समर्थन के लिए बधाई देता हूं. इस बार बिहार से जो आवाज आ रही है वह साफ कह रही है कि भाजपा बाहर होने वाली है. भाजपा सरकार ने संविधान के अधिकारों का हनन किया है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है.”
#WATCH | पटना, बिहार: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आया हूं। मैं बिहार की जनता को इसके समर्थन के लिए बधाई देता हूं और इस बार बिहार से जो आवाज़ आ रही है वह ये है कि भाजपा बिहार से बाहर होने वाली है। उन्होंने संविधान के अधिकारों… pic.twitter.com/GMVc2WSWOb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आयोग अब स्वतंत्र नहीं रहा. अखिलेश ने कहा, “चुनाव आयोग जनता का आयोग नहीं रह गया है. अब यह भाजपा सरकार का ‘जुगाड़ आयोग’ बन चुका है, जहां निष्पक्षता और पारदर्शिता की जगह सत्ता के इशारे पर फैसले होते हैं.”
Also read: सदाकत आश्रम के बाहर आपस में भिड़े BJP-कांग्रेस नेता, जमकर चले लाठी-डंडे, क्या है पूरा मामला ?
गठबंधन को मजबूती देगी अखिलेश की मौजूदगी
महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होकर अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि विपक्ष भाजपा को हराने के लिए एक साझा मंच पर आ चुका है. बिहार की सियासत में यह बयान आने वाले चुनावी समीकरणों को और दिलचस्प बना सकता है.

