12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: AI से बनाया जन सुराज के कैंडिडेट और एक्ट्रेस का अश्लील वीडियो, पूर्व सांसद ने की कार्रवाई की मांग

Bihar Chunav 2025: जोकीहाट से जन सुराज प्रत्याशी सरफराज आलम का एक अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखने पर पता चलता है कि सस्ती लोकप्रियता के लिये एआई का दुरुप्रयोग कर यह वीडियो बनाया गया है.

Bihar Chunav 2025, अररिया, मृगेंद्र मणि सिंह: चुनाव के समय में एक वायरल वीडियो ने अररिया में राजनीति सरगर्मी बढ़ा दी है. दरअसल, जोकीहाट से जन सुराज प्रत्याशी सरफराज आलम का एक अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखने पर पता चलता है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए एआई का दुरुपयोग कर यह वीडियो बनाया गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है, दूसरी ओर शहर के गणमान्य प्रबुद्ध व सभी दलों के नेताओं ने इस करतूत की निंदा की है.  

मुझे बदनाम करने की कोशिश: जन सुराज प्रत्याशी 

वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जन सुराज के प्रत्याशी सह पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि इस प्रकार की छवि उनकी नहीं रही है. वायरल वीडियो में अररिया की बेटी है, वह चुनाव प्रचार के दौरान जोकीहाट आयी थीं, हम लोगों ने जोकीहाट का जनता का समर्थन व प्यार मांगा था. लेकिन इस वीडियो में तकनीक का सहारा लेकर बदनाम करने की साजिश हो रही है. इससे मेरा दिल रो रहा है. वायरल वीडियो में जो दिखाया जा रहा है, उसे बनाने वालों को जोकीहाट की जनता कभी माफ नहीं करेगी. पुलिस इसकी जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साइबर क्राइम को रिपोर्ट किया जा चुका है: एक्ट्रेस 

हालांकि इस संबंध में  एक्ट्रेस के पिता अधिवक्ता संजय मल्लिक ने बताया कि वीडियो में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें छवि का बदनाम करने का प्रयास है, मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे ऐसा करने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ा संदेश जाये. वहीं अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक ने कहा है कि मामले में मेरे व अररिया के बेटियों के द्वारा अररिया की बेटी की सुरक्षा के पक्ष में साइबर क्राइम को रिपोर्ट किया जा चुका है, गुनहगार को जल्द सजा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बेटे के लिए वोट मांगने पहुंचे थे बाहुबली आनंद मोहन, विरोध में लगने लगे मुर्दाबाद के नारे

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel