Shivani Singh New Bhojpuri Song: नए रोमांटिक ट्रैक ‘जानवा दे देब बलम जी’ के साथ लौटीं शिवानी सिंह, पोस्टर में मोहिनी-कौशल की नोकझोंक ने बढ़ाया क्रेज

शिवानी सिंह का नया भोजपुरी गाना जानवा दे देब बलम जी, फोटो- इंस्टाग्राम
Shivani Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह के नए रोमांटिक ट्रैक ‘जानवा दे देब बलम जी’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में मोहिनी यादव, कौशल गुप्ता और शिवानी सिंह का दमदार अंदाज दिख रहा है.
Shivani Singh New Bhojpuri Song Janwa De Deb Balam Ji: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिवानी सिंह एक बार फिर अपने नए रोमांटिक गाने को लेकर चर्चा में हैं. उनका नया भोजपुरी गीत ‘जानवा दे देब बलम जी’ का पोस्टर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है. फैंस इसपर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. ऐसे में आइए आपको भी इस सॉन्ग की खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
पहले यहां देखें पोस्टर-
नोकझोंक और देसी फ्लेवर से भरपूर है ‘जानवा दे देब बलम जी’ का पोस्टर
रिलीज हुए पोस्टर में एक तरफ मोहिनी यादव और कौशल गुप्ता आपस में नोकझोंक करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री पोस्टर में ही दर्शकों का ध्यान खींच रही है. वहीं दूसरी ओर, सिंगर शिवानी सिंह हाथ में मुट्ठी बांधे अकड़ भरे अंदाज में दिखाई दे रही हैं, जो गाने के टाइटल और थीम से पूरी तरह मेल खाता है.
पोस्टर में मोहिनी यादव का क्यूट अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मुंह फुलाए उनका एक्सप्रेशन गाने में मजेदार रोमांस और तकरार की झलक देता है. कुल मिलाकर पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गाना रोमांस, नोकझोंक और देसी फ्लेवर से भरपूर होने वाला है.
फैंस को कैसा लगा पोस्टर?
पोस्टर रिलीज के बाद से ही फैंस इस गाने के फुल वीडियो और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “एक नंबर”. वहीं, दूसरे ने मोहिनी यादव के एक्सप्रेशन की तारीफ की. बाकी कई ने रेड हार्ट और फायर इमोजी बनाये.
‘जानवा दे देब बलम जी’ गाने की टीम
- सिंगर- शिवानी सिंह
- लिरिक्स- अजित मंडल
- म्यूजिक- विकास यादव
- डायरेक्टर- राजेश गुप्ता
- फीट- मोहिनी यादव और कौशल गुप्ता
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




