Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Paisa Phekani Thana Me: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘पैसा फेकनी थाना में’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. इस गाने को टुनटुन यादव और खुशी कक्कड़ ने मिलकर अपनी दमदार आवाज दी है. गाना रिलीज होते ही फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन मिल रहे हैं. आइए इसकी खास बातें और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
पहले यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
दबंगई दिखाते नजर आए टुनटुन यादव
म्यूजिक वीडियो में सिंगर-एक्टर टुनटुन यादव के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस काजल कश्यप नजर आ रही हैं. वीडियो की कहानी एक दबंग और खौफनाक छवि वाले किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. काजल कश्यप, खुशी कक्कड़ की आवाज में यह कहते हुए नजर आती हैं कि उनके पिया शहर में खौफ फैलाते हुए रंगदारी दिखाते फिरते हैं और आए दिन सुपारी लेकर बड़े-बड़े कांड करते रहते हैं.
वहीं, टुनटुन यादव अपने स्टाइल में जवाब देते हैं कि वह रोज “बोरा-बोरा पैसा थाना में फेंकते हैं”, इसलिए उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. गाने के बोल सिस्टम, ताकत और दबंगई को दर्शाते हैं, जो भोजपुरी दर्शकों के बीच हमेशा से पसंद किए जाते रहे हैं. दमदार लिरिक्स, एनर्जी से भरा म्यूजिक और टुनटुन यादव का स्वैग इस गाने को और भी खास बना देता है.
फैंस ने गाने को बताया सुपरहिट
गाने के रिलीज होते ही फैंस ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर रिएक्शन दिए. किसी ने इसे “सुपरहिट” बताया तो किसी ने टुनटुन यादव के स्वैग और खुशी कक्कड़ की आवाज की तारीफ की. कई यूजर्स ने फायर और रेड हार्ट इमोजी शेयर किए.
गाने की टीम
- गायक: टुनटुन यादव और ख़ुशी कक्कड़
- करतब: काजल कश्यप
- गीतकार: आयुष राज सिंह
- संगीत: विकी वॉक्स
- संगीतकार: जितेश कुमार
- वीडियो डायरेक्टर: धर्मेद्र यादव और वरुण यादव
- कोरियोग्राफर: मोनू कुमार
- डीओपी: रवि कुमार और धर्मेंद्र यादव
- कला: कृष्ण
- संपादक: जीतू
- डिज़ाइनर: ब्रांड जीएफएक्स
- निर्माता : नितेश यादव बिहारी

