Goldi Yadav New Bhojpuri Song Saiya Maras Sawatiya Pa: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव की दमदार आवाज में नया भोजपुरी गाना ‘सईया मरस सवतिया प’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. यह गाना Wave Music Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस आराध्या सिंह वाइन कलर की खूबसूरत साड़ी में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. आइए आपको इस गाने की खास बातें और टीम डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
खूबसूरत अदाओं से आराध्या सिंह ने जीता दिल
‘सईया मरस सवतिया प’ गाने का म्यूजिक वीडियो एक आम घरेलू कहानी को ग्लैमर और इमोशन्स के खूबसूरत मेल के साथ पेश करता है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक पत्नी अपने पति के बदले हुए रवैये से परेशान है, जो किसी दूसरी लड़की की ओर आकर्षित हो रहा है. इस मजेदार कहानी को एक्ट्रेस आराध्या सिंह ने अपने शानदार एक्सप्रेशंस और दिल को छू लेने वाली अदाओं से बेहद असरदार बना दिया है. वाइन कलर की साड़ी में आराध्या का ग्लैमरस अंदाज दर्शकों का ध्यान पहली ही झलक में खींच लेता है. वहीं, उनकी आंखों की शिकायती भाषा और क्यूट एक्सप्रेशंस कहानी को और भी मजेदार बनाते हैं.
यूजर्स के रिएक्शन
गाने के रिलीज होते ही फैंस सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “गर्दा उड़ा दिए”. तो वहीं दूसरे ने लिखा, “बवाल है यह गाना”. कई फैंस ने आराध्या सिंह की खूबसूरती और उनकी शानदार अदाकारी की तारीफ की, जबकि कुछ ने गोल्डी यादव की पावरफुल आवाज को गाने की जान बताया. कमेंट सेक्शन रेड हार्ट और फायर इमोजी से भरा हुआ नजर आ रहा है.
‘सईया मरस सवतिया प’ गाने की पूरी टीम
- गायक – गोल्डी यादव
- प्रस्तुति – आराध्या सिंह
- गीतकार – अंकित वर्मा
- संगीत निर्देशक – गौरव रौशन
- वीडियो डायरेक्टर-गोविंद प्रजापति
कुल मिलाकर, ‘सईया मरस सवतिया प’ अपने दिलचस्प बोल, मजेदार कहानी और दमदार म्यूजिक के चलते भोजपुरी दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

