Bhojpuri song: गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, यूट्यूब पर रिलीज हुआ धमाकेदार गाना 'रोटी छोटी हो गया'

Bhojpuri Song
Bhojpuri song: एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना रोटी छोटी हो गया आज रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर आते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है. गोल्डी यादव की आवाज और माही श्रीवास्तव का अंदाज फैंस को दीवाना कर रहा है.
Bhojpuri song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में आ गई है. आज यानी 7 दिसंबर को उनका नया गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है, जिसका नाम ‘रोटी छोटी हो गया’ है. इस गाने में माही श्रीवास्तव का सिंपल लुक फैंस को पसंद आ रहा है, साथ ही उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग ने गाने को और खास बना दिया है. इस गाने को गोल्डी यादव ने अपनी आवाज दी है, जिसके बोल और धुन फैंस के बीच वायरल हो गए है.
गाने की कहानी
गाने की शुरुआत माही श्रीवास्तव से होती है, जो नीचे बैठकर आसमानी साड़ी में रोटी बनाते हुए नजर आती है. फिर जब उसके पति खाना मांगते है और जब वह उन्हें रोटी देने जाते है, तब वह गुस्सा हो जाता है. माही का रोटी बहुत ही छोटा होता है, जिस कारण उसके पति उठकर वहां से जाने लगते है. तब माही उन्हें मानने आती है और कहती है, ‘हम रोज चलनी से आटा चालते है, क्यों गुस्सा हो रहे है खाना खा लीजिए बलम. जब परथन लगाया तो रोटी मोटा हो गया और गलती से रोटी छोटा हो गया.’ यह गाना पति-पत्नी की खाने को लेकर हो रही नोकझोंक को दिखाता है, जो अब वायरल होने लगा है.
गाने की टीम
गाने को करीब 3 घंटे पहले अपलोड किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 2.8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को गोल्डी यादव ने अपनी आवाज में गाया है और इसमें माही श्रीवास्तव और जानू यादव की जोड़ी ने चार चांद लगा दिया है. गाने के बोल गौतम राय ने लिखा है और इसका धमाकेदार संगीत विकास यादव ने तैयार किया है. अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं हुआ है, तो जल्द सुन लें.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पत्नी से झगड़ा करना पवन सिंह को पड़ा महंगा, इंटरनेट पर फिर वायरल हुआ पवन सिंह का ‘पापे पड़ी’ गाना
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




