Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और दीपक दिलदार का नया गाना रिलीज हो चुका है. ‘एकर भतार ना मिली ता मर जाई’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. 4 दिसंबर को रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में शिल्पी राज और दीपक दिलदार की आवाज ने फैन्स को दीवाना बना दिया है. गाने सुनते ही सभी थिरकने को मजबूर हो रहे है. दीपक दिलदार के साथ एक्ट्रेस उजाला यादव की जोड़ी ने गाने में और चार चांद लगा दिया है.
शादी के लिए उतावली है उजाला
गाने की शुरुआत उजाला यादव की अदाओं से होती है, जिसमें वह हरे रंग के कपड़े में बवाल लगती है. गाने के बोल में उजाला, दीपक से कहती है, ‘मेरे राजा बैंड बाजा लेकर आना, मेरे मांग में सेनुरवा सवर जाएगा.’ यह गाना शादी के थीम पर बनाया गया है, जिसमें लड़की शादी के लिए बहुत उतावली रहती है. गाने के बोल और बीट्स इसे बहुत शानदार बना रहे है. साथ ही दीपक और उजाला का डांस और हल्का-फुल्का रोमांस इसमें रंग भर रहा है.
गाने की टीम
टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने पर फैंस बहुत प्यार लूटा रहे है. गाने के मजेदार बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और इसका धांसू संगीत विक्की वॉक्स ने तैयार किया है. शिल्पी राज भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर्स में से एक है और उनका यह गाना भी सुपरहिट साबित हो चुका है. इससे पहले शिल्पी राज और रितेश पांडे का ‘चुमुक राजा’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसे भी फैंस ने बहुत पसंद किया है. साथ ही शिल्पी राज के कई गाने अभी पाइपलाइन में है, जो जल्द ही रिलीज हो जायेंगे.

