ePaper

Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का 'ओढ़नी टिकत नइखे' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, त्रिशाकर मधु की अदाओं ने बिखेरा जलवा

16 Jan, 2026 9:20 pm
विज्ञापन
Bhojpuri Song

अरविंद अकेला कल्लू का ओढ़नी टिकत नइखे गाना

Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की आवाज में सजा भोजपुरी गाना “ओढ़नी टिकत नइखे” रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर छा गया है. शानदार म्यूजिक, मजेदार बोल और कल्लू-त्रिशाकर की केमिस्ट्री इस गाने को खास बनाती है.

विज्ञापन

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर नया गाना आते ही हलचल मचा रहा है. अरविंद अकेला कल्लू का “ओढ़नी टिकत नइखे” गाना रिलीज के महज 13 घंटे के अंदर ही 73 हजार से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. इससे साफ है कि दर्शकों के बीच इस गाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस गाने को अपनी दमदार आवाज भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने दी है. दोनों की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है और इस बार भी फैंस को उनका अंदाज खूब पसंद आ रहा है. 

गाने में कल्लू की एनर्जी और शिल्पी राज की मिठास ने इसे और खास बना दिया है. “ओढ़नी टिकत नइखे” का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है, जिसे बार-बार सुनने का मन करता है. वहीं इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. गाने के वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू और त्रिशाकर मधु की जोड़ी नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर काफी फ्रेश और आकर्षक लगती है. वीडियो को पैराडाइज प्रोडक्शन ने तैयार किया है और इसका निर्देशन अशलम खान ने किया है. वीडियो की लोकेशन, रंगीन सेटअप और कैमरा वर्क गाने को देखने लायक बना देता है.

यह गाना यूट्यूब चैनल “ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन” पर रिलीज किया गया है, जहां से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कम समय में मिले इतने व्यूज दिखाते हैं कि दर्शकों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है. “ओढ़नी टिकत नइखे” एक ऐसा भोजपुरी गाना है, जिसमें म्यूजिक, बोल और वीडियो तीनों का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है. अगर आप हल्का-फुल्का, मजेदार और ट्रेंडी भोजपुरी गाना सुनना चाहते हैं, तो यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: Boka Music चैनल पर छाया खुशी कक्कड़ का ‘Cutter Pencil’, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: देसी तड़के और धमाकेदार म्यूजिक के साथ गोल्डी यादव के नए गाने ने बटोरी सुर्खियां, यूट्यूब पर वायरल हुआ ‘मरद छक्का मिलल बा’

ये भी पढ़ें: Pawan Singh: महिमा संग पवन सिंह का वीडियो हुआ वायरल, तीसरी शादी की खबरों ने फैंस को किया हैरान, देखें VIDEO

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें