Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और नया गाना इन दिनों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस गाने का नाम ‘कटर पेंसिल’ है, जिसे हाल ही में Boka Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज हुए अभी करीब 15 घंटे ही बीते हैं और गाने को लगभग 2.1 हजार व्यूज मिल चुके हैं. ‘कटर पेंसिल’ गाने को अपनी मधुर आवाज सिंगर खुशी कक्कड़ ने दिया है. खुशी कक्कड़ की आवाज में वो मासूमियत और देसीपन है, जो सीधे दिल तक पहुंचता है. इस गाने में भी उनकी सिंगिंग लोगों को पसंद आ रही है और फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
गाने के बोल लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस गाने के लिरिक्स सरल और मजेदार भाषा में हैं, जिससे दर्शक खुद को इससे जोड़ पाता है. गाने का संगीत टिंकू तूफान खेसारी ने तैयार किया है. म्यूजिक में हल्का-फुल्का रोमांस और मस्ती का तड़का देखने को मिलता है. गाने की धुन ऐसी है, जिसे सुनते ही गुनगुनाने का मन करने लगता है. गाने में प्रिया रघुवंशी और आयुष यादव नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी लगती है और उनकी केमिस्ट्री गाने को और भी खास बना देती है. प्रिया के एक्सप्रेशंस और आयुष का सहज अभिनय दर्शकों को पसंद आ रहा है.
गाने के वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है. वीडियो में रंगीन लोकेशन, सिंपल स्टोरी और आकर्षक विजुअल्स देखने को मिलते हैं. एडिटिंग की जिम्मेदारी अंगद पाल ने संभाली है, जिन्होंने वीडियो को साफ-सुथरे और अच्छे फ्लो में पेश किया है. वहीं इस गाने को प्रोड्यूस भी कृष्णा बेदर्दी ने ही किया है, जिससे साफ है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर खास मेहनत की है.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh: महिमा संग पवन सिंह का वीडियो हुआ वायरल, तीसरी शादी की खबरों ने फैंस को किया हैरान, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: सशक्त महिला की कहानी लेकर आ रही ‘कलेक्टर साहिबा’, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

