11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: समाज सुधार अभियान कार्यक्रम में बोले CM नीतीश, प्रेम व भाइचारा बनाये रखें, तेजी से होगा विकास

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सड़क, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, बिजली, हर घर नल जल योजना, नाली-गली योजना समेत अन्य विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है. कोविड के दौरान भी हमने बेहतर काम किया.

बेगूसराय. समाज सुधार अभियान के तहत बेगूसराय के आइटीआई मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपसी भाइचार व प्रेम बना कर रखें, विकास तेजी से होगा. सड़क, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, बिजली, हर घर नल जल योजना, नाली-गली योजना समेत अन्य विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है. सीएम ने कहा कि कोविड के दौरान भी हमने बेहतर काम किया.

कोविड से मौत के बाद 2020 में बिहार पहला राज्य है, जहां पीड़ित परिवार को चार-चार लाख का मुआवजा दिया गया. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को मुंगेर रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ का लोकार्पण किया गया. 26, दिसंबर 2002 को जब हम केंद्र में मंत्री थे तो उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में हमने इस संबंध में अपनी बातें रखी थीं. इसके बन जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी बढ़ी है.

जीविका दीदियों ने बताये दहेज प्रथा के नुकसान

जीविका की काजल दीदी ने दहेज प्रथा को लेकर आपबीती सुनाकर लोगों को संदेश दिया कि दहेज समाज के लिए अभिशाप है. उन्होंने कहा कि विधवा सिंधु देवी दो लाख रुपया कर्ज मांगने आयी. कारण पूछने पर बताया कि बेटी की शादी ठीक हो गयी है. लड़के वाले दो लाख रुपये, जेवर व बाइक मांग रहे हैं. ग्राम संगठन की बैठक में निर्णय लिया कि लड़के वालों के घर दहेज नहीं लेने की बात करेंगे. इसमें प्रयास किया गया, जिसमें सफलता मिली.

1,875 लोगों को दिया गया 3.42 करोड़ का लोन

सीएम ने सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 1,875 लोगों के बीच 3.42 करोड़ का चेक प्रदान किया. साथ ही विभिन्न बैंकों के माध्यम से 7,348 स्वयं सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिमिट के तहत 257.27 करोड़ का डमी चेक प्रदान किया. जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत 20 नवसृजित सार्वजनिक जलाशयों के रखरखाव एवं प्रबंधन के लिए स्वयं सहायता समूहों को 22.40 लाख रुपये का सांकेतिक पत्र प्रदान किया गया. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत कीर्ति प्रिय-प्रशांत कुमार एवं कोमल देवी-राहुल कुमार चौधरी को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel