11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World EV Day: Greaves ने ‘AutoEVmart’ की घोषणा की, अब एक जगह मिलेंगी सभी ब्रांडों की इलेक्ट्रिक गाड़ियां

World EV Day, Greaves Cotton, Auto EV mart : World EV Day पर Greaves Electric Mobility ने 'AutoEVmart' लॉन्च करने की घोषणा की है. मालूम हो कि दुनियाभर में नौ सितंबर को वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल डे मनाया जाता है. ऑटो ईवी मार्ट में सभी ब्रांडों की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मिलेगी.

World EV Day पर Greaves Electric Mobility ने ‘AutoEVmart’ लॉन्च करने की घोषणा की है. मालूम हो कि दुनियाभर में नौ सितंबर को वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल डे मनाया जाता है. ऑटो ईवी मार्ट में सभी ब्रांडों की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मिलेगी.

https://twitter.com/GreavesCottonIN/status/1435847643448549378

Greaves Cotton का कहना है कि सभी इलेक्ट्रिक वाहनों और संबंधित उत्पादों (जैसे 2-व्हीलर, 3-व्हीलर वाहनों और एक्सेसरीज) को एक छत के नीचे लाना उद्देश्य है. यह अपने तरह का अनोखा स्टोर होगा. ऑटो ईवी मार्ट एक मार्केट प्लेस की तरह काम करेगा.

Greaves Cotton के एमडी और ग्रुप सीईओ नागेश बसावनहली ने कहा है कि ”ऑटोईवीमार्ट एक ईवी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए है. उपभोक्ताओं के लिए व्यापक विकल्प, सुविधा और अद्वितीय अनुभव पर निर्मित और करीब पहुंचने के लिए है.”

नागेश बसावनहली के मुताबिक, कंपनी पहले से ही Ampere Electric नाम से देश के 400 शहरों में 600 से ज्यादा स्टोर संचालित कर रही है. हालांकि, AutoEVMart थोड़ा अलग और एक्सक्लूसिव स्टोर होगा. इसमें दो पहिया और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन मिलेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा है कि AutoEVMart की शुरुआत बेंगलुरु से की जायेगी. इसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली शहरों में कंपनी AutoEVMart खोलेगी. इस स्टोर में सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के एसेसरीज भी उपलब्ध कराये जायेंगे.

Greaves ने कहा है कि IPCC-2021 की रिपोर्ट के अनुसार, जब तक हम आनेवाले दशकों में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में तेज कमी नहीं करते हैं, तो ग्लोबल वार्मिंग 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जायेगी. इसके बाद जलवायु के परिणाम और भी गंभीर होंगे.

इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने के कई फायदे हैं. यह कम खर्चीला है. इसका रखरखाव भी आसान है. गैस वाहनों की तुलना में शांत होता है. कई राज्यों में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी की घोषणा भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें