Car Maintenance Tips: कई लोगों को अपनी कार से इतना प्यार होता है कि वे उसका ध्यान अपनी फैमिली मेंबर की तरह रखते हैं. क्योंकि, ज्यादातर लोगों के पास उनकी लाइफ की पहली कार या तो उनके पिता की दी हुई होती है या तो फिर वे अपनी पहली सेलरी से खरीदते हैं. अब कारण जो भी हो, लेकिन अगर कोई अपनी कार से बिना किसी दिक्कत के लंबे समय तक अच्छे से चलने की उम्मीद करता है, तो फिर उस कार का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. कई लोग ऐसे भी हैं, जो कार तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसका अच्छे से ध्यान नहीं रख पाते हैं. जिसका नतीजा ये होता है कि गाड़ी की सर्विसिंग बार-बार करवानी पड़ती है. ऐसे में अगर आपके पास भी नई कार है और आप चाहते हैं कि आपकी कार अच्छे से लंबे समय तक चले, तो फिर हम आज आपको कुछ टिप्स बताएंगे. जिससे आपकी कार लंबे समय तक बिना सर्विसिंग के आराम से चलेगी.
रेगुलर सर्विसिंग कराते रहें
गाड़ी जब नई होती है, तो उसका ध्यान हर कोई रखता है. टाइम-टू-टाइम गाड़ी की सर्विसिंग भी कराई जाती है. लेकिन जैसे-जैसे गाड़ी पुरानी होती जाती है. लोग सर्विसिंग पर ध्यान देना छोड़ देते हैं. जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस खराब होने लगती है. इसलिए समय-समय पर गाड़ी की सर्विसिंग करवाना जरूरी है. रेगुलर सर्विसिंग कराने से गाड़ी की इंजन की हेल्थ बनी रहती है और माइलेज भी बनी रहती है. इसके साथ ही फिल्टर और ब्रेक में अगर कोई समस्या हो तो समय रहते वो भी पता चल जाती है. जिससे आप उसे समय रहते बना सकते हैं.
टायर प्रेशर को हमेशा चेक करते रहें
कार के टायर उन जरूरी कॉम्पोनेंट्स में से हैं, जो गाड़ी को डायनेमिक बनाए रखते हैं. ऐसे में टायर की देखभाल सबसे ज्यादा जरूरी है. क्योंकि, थोड़ी सी भी लापरवाही के चलते टायर जल्दी खराब हो सकते हैं और फिर बाद में आपको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप हमेशा टायरों में हवा के प्रेशर को चेक करते रहें. क्योंकि, गलत टायर प्रेशर से कार की माइलेज घटी है और टायर जल्दी घिस जाते हैं. इसलिए हर 15 दिनों में टायर प्रेशर चेक करते रहें और हर 10,000 किमी पर व्हील एलाइनमेंट जरूर करवाएं. इससे ड्राइविंग स्मूथ रहती है और टायर की लाइफ बढ़ती है.
समय-समय पर इंजन ऑयल बदलें
कार में कई छोटी से लेकर बड़ी मशीन होती है, जो कार को स्मूदली चलाने में मदद करती है. जिसमें सबसे जरूरी इंजन होती है. इंजन अगर पुराना हो जाए तो न सिर्फ उससे परफॉर्मेंस घटती है बल्कि इंजन को डैमेज भी कर देती है. ऐसे में इंजन की परफॉर्मेंस अच्छी रहे इसके लिए जरूरी है कि आप टाइम-टू-टाइम इंजन ऑयल बदलते रहें. आमतौर पर, इंजन ऑयल को हर 10,000 किलोमीटर चलने के बाद या साल में एक बार बदलना जरूर चाहिए.
बैटरी और ब्रेक्स को रेगुलर चेक करते रहें
कार स्टार्ट करने से लेकर हेडलाइट तक सब बैटरी पर डिपेंड करता है. ऐसे में बैटरी अगर कमजोर हो तो फिर दिक्कत हो सकती है. इसलिए बैटरी को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, ताकि उसकी लाइफ स्पैन बढ़ती रहे. साथ ही अगर बैटरी कमजोर हो गई है या ज्यादा पुरानी हो गई है, तो उसे रिप्लेस कराए. इसके अलावा गाड़ी की सर्विसिंग कराने के दौरान ब्रेक पैड्स को जरूर चेक करवाएं, ताकि उसमें कोई दिक्कत हो तो समय रहते ठीक हो सके.
एयर फिल्टर और AC सिस्टम की सफाई करें
खराब हवा और धूल के पार्टिकल्स के कारण गाड़ी का एयर फिल्टर जल्दी जाम हो जाता है. इसलिए इसे हर 6 महीने में साफ या फिर रिप्लेस करन जरूरी है. AC की रेगुलर सर्विसिंग से ठंडी हवा के साथ-साथ कार के अंदर की एयर क्वालिटी भी अच्छी रहती है.
कार को अंदर से भी रखें साफ
कार को सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि अंदर से भी साफ करना जरूरी है. धूल, मिट्टी और गंदगी कार की पेंट और इंटीरियर दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में हफ्ते में एक बार तो कार को जरूर वॉश करें और कार के अंदर के इंटीरियर को वैक्यूम क्लीनर से जरूर साफ करें.
क्या कार की रेगुलर सर्विसिंग करवानी जरूरी है?
हां, कार की रेगुलर सर्विसिंग जरूरी है. रेगुलर सर्विसिंग कराने से कार के इंजन, ब्रेक्स और अन्य पार्ट्स की परफॉर्मेंस बनी रहती है. इससे माइलेज बेहतर होता है और कार की लाइफ लंबी होती है.
इंजन ऑयल कितनी बार बदलना चाहिए?
इंजन ऑयल को हर 10,000 किलोमीटर चलने के बाद या साल में एक बार बदलना जरूर चाहिए.
टायर और व्हील एलाइनमेंट की जांच क्यों जरूरी है?
गलत टायर प्रेशर और मिस-एलाइनमेंट से माइलेज घटता है और टायर जल्दी घिस जाते हैं. ऐसे में हर 15 दिन में टायर प्रेशर और हर 10,000 किमी पर एलाइनमेंट चेक करें.
ड्राइव के दौरान क्लीन ब्रीदिंग भी जरूरी, कार में लगाएं ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर
Traffic Jam से आजादी, सच हो रहा उड़नेवाली कार का सपना, जानिए लेटेस्ट अपडेट

