11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्राइव के दौरान क्लीन ब्रीदिंग भी जरूरी, कार में लगाएं ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर

Best Car Air Purifiers: अगर आप भी इस प्रदूषित हवा में कार से ऑफिस या कहीं बाहर आना-जाना कर रहे हैं, तो फिर इस जहरीली हवा से बचने के लिए अपने कार में लगाएं एयर प्यूरीफायर. एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस, धूल और एलर्जी पार्टिकल्स को खत्म कर आपको फ्रेश, साफ और हेल्दी हवा देंगे. जिससे आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी और आप बाहर की खराब हवा से बचे रहेंगे.

Best Car Air Purifiers: दिवाली के बाद देश के कई शहरों की हवा जहरीली हो जाती है. सड़क पर निकलते ही सांसों के साथ धूल, धुआं और स्मॉग भी हमारे साथ सफर करने लगते हैं. फिर आप चाहे मेट्रो सिटी की सड़कों पर हो या फिर कहीं हाइवे पर. हवा में मौजूद प्रदूषण का असर सीधे हमारी सेहत पर पड़ता है. वहीं, कई लोगों को ऐसा लगता है कि इस जहरीली हवा का असर कार के अंदर बैठे लोगों पर नहीं पड़ सकता, जबकि ऐसा नहीं है.

आपको बता दें बाहर की प्रदूषित हवा से 5 गुना ज्यादा आपकी कार के अंदर की हवा प्रदूषित हो सकती है. ट्रैफिक फ्यूम्स (यातायात से निकलने वाला धुआं), धूल के कण, बैक्टीरिया एलर्जन और भी कई चीजें एक साथ मिलकर हमारी सांसों को जहरीला बना देते हैं. ऐसे में इन सब से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर सबसे अच्छा ऑप्शन है. आप अपनी कार में एक एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. क्योंकि, एक स्मार्ट कार एयर प्यूरीफायर बाहर की जहरीली हवा को फिल्टर कर आपको साफ और ताजा हवा देता है. आप कार के एयर प्यूरीफायर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. यहां आपके लिए हम कुछ ऑप्शन बताने वाले हैं, जो आपके बजट में फिट बैठ जाएंगे.

2500 रुपये के रेंज में आ जाएगा Reffair Car Air Purifier

फ्लिपकार्ट सेल में Reffair Car Air Purifier पर आपको 38% तक की छूट मिल रही है. जिससे इसकी कीमत 4000 रुपये से 2,481 रुपये हो गई है. Reffair का Car Air Purifier पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट साइज में आता है. जिससे इसका इस्तेमाल आप आराम से घर, ऑफिस और कार में भी कर सकते हैं. इस एयर प्यूरिफायर में HEPA Filter है, जो 99.7% धूल और स्मोक के पार्टिकल्स को हटाता है. साथ ही इसके ऑक्सीडाइजिंग एजेंट (Oxidizing Agent) बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करते हैं. इसके अलावा कार्बन फिल्टर हानिकारक गैस को हटाता है.

3 हजार के रेंज में आ जाएगा Philips GoPure S3601 Car Air Purifier

Philips GoPure S3601 एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद 99% अल्ट्राफाइन पार्टिकल्स को खत्म कर सकता है. इसकी UVC LED लाइट Influenza A (H1N1) सहित 99.9% वायरस और बैक्टीरिया को खत्म कर सकती है, जबकि कॉम्पैक्ट फैन कार की हवा को सिर्फ 30 मिनट में साफ और फ्रेश कर देता है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन पर Philips GoPure S3601 की कीमत 2,990 रुपये है.

Qubo Car Air Purifier Pro 99.8% बैक्टीरिया और वायरस पार्टिकल्स को खत्म कर सकती है

Qubo Car Air Purifier Pro 99.8% बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी को खत्म कर सकता है. इसकी तीन लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम (Filtration System) प्री-फ़िल्टर, HEPA13 और एक्टिव कार्बन, धूल, PM2.5 पार्टिकल्स और बदबू को हटाती है. साइलेंट, एक्टिव और टर्बो मोड के साथ, यूजर्स एयर क्वालिटी के हिसाब से प्युरिफिकेशन को एडजस्ट कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो अमेजन पर इस एयर प्यूरीफायर प्रो की कीमत 3,290 रुपये है.

99.9% बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर सकता है Nebelr Car Air Purifier Ioniser

Nebelr Car Air Purifier Ioniser बिना किसी फिल्टर या केमिकल का इस्तेमाल किये 99.9% बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर सकता है. यह हानिकारक सकारात्मक आयनों को इनएक्टिव कर देता है, जो हवा में मौजूद होते हैं और टैबलेट, मोबाइल फोन, टीवी के जरिए प्रोड्यूस होते हैं. इस एयर प्यूरीफायर आयोनाइजर की कीमत अमेजन पर 4,999 रुपये है.

3-इन-1 फिल्टर सिस्टम के साथ आता है Honeywell Move Pure4 Car Air Purifier

Honeywell Move Pure4 3D एयरफ्लो टेक्नोलॉजी और 3-इन-1 फिल्टर सिस्टम (प्री-फिल्टर, नैनो सिल्वर एंटी-बैक्टीरियल और H12 HEPA फिल्टर) के साथ हाई एफिशिएंसी प्युरिफिकेशन (High Efficiency Purification) देता है. यह 99.99% PM2.5 और PM10 कणों, एलर्जी और बैक्टीरिया के पार्टिकल्स को खत्म करता है. इसके अलावा प्यूरीफायर में रियल-टाइम PM2.5 मॉनिटरिंग, डुअल USB चार्जिंग पोर्ट और एक नॉर्मल 2-स्टेप CLA अडैप्टर सेटअप भी शामिल है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर इस प्यूरीफायर की कीमत 6,169 रुपये है.

क्या कार में एयर प्यूरीफायर लगाना जरूरी है?

हां, कार में एयर प्यूरीफायर लगाना जरूरी है. क्योंकि, आपकी कार के अंदर की हवा बाहर की हवा से 4 से 5 गुना ज़्यादा प्रदूषित होती है. ट्रैफिक फ्यूम्स, धूल और बैक्टीरिया अंदर फंस जाते हैं. ऐसे में एयर प्यूरीफायर इन सभी हानिकारक पार्टिकल्स को हटाकर आपको फ्रेश हवा देता है.

कार एयर प्यूरीफायर कैसे काम करता है?

यह डिवाइस HEPA और Activated Carbon फिल्टर के जरिए हवा से PM2.5, धूल, धुआं, बैक्टीरिया और बदबू को साफ करता है. कुछ एडवांस मॉडल्स में Ionizer और AQI सेंसर भी होते हैं, जो रियल-टाइम में हवा की क्वालिटी को मापते हैं और ऑटोमैटिकली क्लीनिंग एडजस्ट करते हैं.

क्या सभी कारों में एयर प्यूरीफायर लग सकते हैं?

जी हां, ज्यादातर कार एयर प्यूरीफायर कॉम्पैक्ट और प्लग-एंड-प्ले डिवाइस होते हैं, जो USB या 12V सॉकेट से चलते हैं. ये किसी भी साइज की कार फिर चाहे वो हैचबैक, सेडान या SUV हो, सभी में आसानी से फिट हो जाते हैं.

Disclaimer: ऊपर दिए गए की एयर प्यूरीफायर की कीमत फ्लिपकार्ट और अमेजन में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में इन्हें खरीदने से पहले उसकी कीमत को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, इन प्रॉडक्ट्स की कीमत में बदलाव हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

अब अमेजन से खरीदें रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक, ऑनलाइन शॉपिंग में नया मोड़

Kia Carens Clavis EV: कौन-सा वेरिएंट खरीदना रहेगा सबसे बढ़िया?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel