22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रिप पर निकलने से पहले 5 मिनट में करें गाड़ी का प्री-चेकअप, सुहाने सफर में नहीं आएगी कोई भी अड़चन

Smart Tips for Cars: अगर आप कार से कहीं रोड ट्रिप या लंबी ड्राइव पर निकल रहे हैं, तो सिर्फ आपके लिए बैग पैक करना काफी नहीं होगा. लंबी ट्रिप पर जाने से पहले कार की सेफ्टी और परफॉर्मेंस को चेक करना भी उतना ही जरूरी है. अक्सर हमारी छोटी सी लापरवाही सफर के दौरान हमारे लिए बड़ी परेशानी बन जाती है. इसलिए ट्रिप के दौरान ऐसी कोई परेशानी न हो, इसके लिए पहले ही गाड़ी का प्री-चेकअप कर लें.

Smart Tips for Cars: कार से लंबी ड्राइव या रोड ट्रिप पर निकलने से पहले अक्सर हम रास्ते की प्लानिंग, खाने-पीने और म्यूजिक प्लेलिस्ट पर ध्यान देते हैं. लेकिन ट्रिप के लिए सबसे जरूरी चीज को हम भूल जाते हैं. ये जरूरी चीज है कार की सेफ्टी चेक, जिसे हम आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके बाद बीच सफर में ये हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर देता है. इसलिए ट्रिप के दौरान ऐसी कोई परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी का प्री-ड्राइव चेकअप कर लें. यानी कि घर से निकलने से पहले ही अपनी गाड़ी को अच्छे से चेक कर लें. प्री-ड्राइव चेकअप करने में आपको बस 5 मिनट लगेंगे. इससे आपका सफर न सिर्फ आरामदायक बल्कि सुरक्षित भी हो जाएगी.

टायर की जांच

घर से निकलने से पहले सिर्फ 1 मिनट निकालकर आप गाड़ी के चारों टायरों को ध्यान से देख लें, तो आप कई संभावित हादसों से बच सकते हैं. जैसे कि:

  • टायर का एयर प्रेशर सही या है नहीं?
  • टायर में कहीं भी कट, क्रैक या टायर कहीं से घिसा हुआ तो नहीं है.
  • लंबी दूरी के लिए स्टेपनी (स्पेयर टायर) है या नहीं.
  • टायर में कोई कील या पत्थर तो नहीं फंसा है.

इंजन ऑयल और फ्यूल

  • बीच रास्ते में परेशानी न हो इसलिए पहले ही टैंक फुल कर लें .
  • इंजन ऑयल का लेवल चेक करें. अगर कम है तो पहले ही बदलवा लें.

ब्रेक और बैटरी

  • ध्यान दें बैटरी कनेक्शन टाइट और जंग-फ्री है या नहीं.
  • ब्रेक्स स्मूद और रिस्पॉन्सिव है या नहीं.

सेफ्टी गियर

  • सफर के दौरान किसी भी इमरजेंसी के लिए हमेशा First-Aid Kit, टूल किट और फायर एक्सटिंग्विशर कार में रखें.
  • साथ ही एक पावर बैंक और टॉर्च भी कार में रखें.

अन्य जरूरी बातें

  • बरसात या धूल भरे माहौल में साफ विजन के लिए वाइपर और वॉशर फ्लुइड चेक करना न भूलें.
  • सीट बेल्ट्स और हॉर्न सही से काम कर रहे हों.
  • गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स (RC, इंश्योरेंस, PUC) साथ रखना न भूलें.

Viral Safety Tip: सिर्फ 60 सेकंड में जानिए टायर चेक करने का सही तरीका और फायदे

सर्विस सेंटर पर कार के टायर और बैटरी बदल न दे कोई, पहले से कर लें यह इंतजाम

15 साल बाद कारें क्यों हो जाती हैं बेकार? जानिए वजहें जो बदल रही हैं ऑटो इंडस्ट्री का चेहरा

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel