15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Skoda Octavia RS 2025: 50 लाख में आयी, 20 मिनट में सोल्ड आउट, फीचर्स ने लूट ली महफिल

Skoda ने Octavia RS को भारत में ₹49.99 लाख में लॉन्च किया. दमदार इंजन, लग्जरी फीचर्स और 20 मिनट में बिकी सभी यूनिट्स. जानिए इसकी खासियतें

Octavia RS की भारत में दमदार वापसी: Skoda Auto India ने अपनी 25वीं सालगिरह पर Octavia RS को फिर से लॉन्च किया है.₹49.99 लाख (ex-showroom) की कीमत पर आयी यह लिमिटेड एडिशन परफॉर्मेंस सेडान सिर्फ 20 मिनट में पूरी तरह बिक गई. यह कार पूरी तरह से बनी हुई यूनिट (FBU) है और इसकी डिलीवरी 6 नवंबर 2025 से शुरू होगी.

पावरफुल इंजन और स्पोर्टी परफॉर्मेंस

नयी Octavia RS में 2.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 265 PS की ताकत और 370 Nm का टॉर्क देता है. 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह कार सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़तीहै. इसकी टॉप स्पीड 250 km/hहै.

स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स

Octavia RS में LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, डायनामिक LED टेल लैंप्स और ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट्स हैं. 19-इंच Elias एंथ्रासाइटअलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. यह पांच रंगों में उपलब्ध है- Mamba Green, Candy White, Race Blue, Magic Black और Velvet Red.

लग्जरी के साथ टेक्नोलॉजी

इसका इंटीरियर Suedia-लेदर अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग, स्पोर्ट्स सीट्स(मसाज और मेमोरी फंक्शन), और एम्बिएंट लाइटिंग से लैस है. 32.77 cm टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto/Apple Car Play, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 675W Canton साउंड सिस्टम इसे प्रीमियम बनाते हैं.

सेफ्टी और वारंटी

Octavia RS में 10 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS फीचर्स जैसे Adaptive Cruise Control, Lane Assist और Autonomous Emergency Braking शामिल हैं. साथ ही, Skoda की 4 साल/100,000 km की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलती है.

Toyota Century: अब Lexus से भी ज्यादा लग्जरी, Rolls Royce को देगा टक्कर!

2025 Tata Nexon: कौन सा वेरिएंट खरीदना होगा सबसे सही? जानिए पूरी डीटेल

Kia Carens Clavis EV: कौन-सा वेरिएंट खरीदना रहेगा सबसे बढ़िया?

Sierra के लॉन्च को लेकर क्या कन्फ्यूज है Tata Motors?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel