22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War: बूचा को लेकर फेसबुक और इंस्‍टाग्राम ने लिया यह बड़ा फैसला

Russia Ukraine War: बूचा में पत्रकारों ने 21 शव देखे. नौ लोगों के एक समूह के शव, सभी असैन्य कपड़ों में, एक ऐसी जगह के चारों ओर बिखरे हुए थे, जिसके बारे में निवासियों ने कहा था कि उस स्थान का इस्तेमाल रूसी सैनिकों ने अपने शिविर के रूप में किया था.

Russia Ukraine War : मेटा द्वारा संचालित फेसबुक और इंस्‍टाग्राम ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल इन सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर के बीच बूचा किलिंग हैश टैग को ओपन कर दिया है. यानी इस हैश टैग को अनब्लॉक कर दिया है. इससे पहले इन सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ने इस हैश टैग को ब्लॉक कर दिया था ताकि हिंसात्‍मक कंटेट नहीं परोसा जा सके. इस संबंध में मेटा के प्रवक्‍ता ने कहा है कि यह ऑटोमेशन की वजह से हुआ था.

मेटा के प्रवक्‍ता ने कहा है कि ऑटोमेशन की वजह से हिंसात्‍मक कंटेंट पर रोक लगा दी गई थी. इस वजह से बूचा और बूचा मैसाकर हैश टैग पर रोक लग गया था. लोग इस हैश टैग के साथ अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे थे. हमने इस समस्‍या को देखा और इन हैश टैग को अनब्लॉक कर दिया. हालांकि इस नरसंहार को लेकर रूस की ओर से कहा गया है कि हमारी ओर से कुछ नहीं किया गया. यह यूक्रेन को प्रोपेगेंडा है.


यूक्रेन में रूस के कत्लेआम को विश्व ने बताया जघन्य

इधर यूक्रेन में नागरिकों की जानबूझकर हत्या करने के सबूत सामने आने के बाद रूस को सोमवार को निंदा की एक नये दौर का सामना करना पड़ रहा है. जर्मनी के रक्षा मंत्री ने सुझाव दिया कि यूरोपीय संघ रूसी गैस आयात पर प्रतिबंध पर चर्चा करे. यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि 410 नागरिकों के शव राजधानी कीव के आसपास के शहरों में पाये गये, जिन्हें हाल के दिनों में रूसी सेना से फिर से कब्जे में लिया गया था.

Also Read: श्रीलंका में दवा की भारी कमी, आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति का ऐलान, 600 रुपये किलो चना, 900 रुपये लीटर तेल
क्‍या नजर आया बूचा में

बूचा में पत्रकारों ने 21 शव देखे. नौ लोगों के एक समूह के शव, सभी असैन्य कपड़ों में, एक ऐसी जगह के चारों ओर बिखरे हुए थे, जिसके बारे में निवासियों ने कहा था कि उस स्थान का इस्तेमाल रूसी सैनिकों ने अपने शिविर के रूप में किया था. ऐसा लग रहा था कि उन्हें काफी नजदीक से गोली मारी गयी हो. पश्चिमी और यूक्रेनी नेताओं ने पूर्व में रूस पर युद्ध अपराधों का आरोप लगाया है. अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अभियोजकों ने युद्ध को लेकर एक जांच शुरू की है, लेकिन नवीनतम खबरों ने आलोचनाओं को और भी तेज कर दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाने का आह्वान किया और कहा कि यूक्रेन में अत्याचार की खबरों के बाद वह और प्रतिबंध चाहते हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel