21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishabh Pant Car Accident: मर्सिडीज कार के इन सेफ्टी फीचर्स ने बचायी ऋषभ पंत की जान!

हादसे के समय ऋषभ पंत जिस कार में सफर कर रहे थे, वह Mercedes Benz AMG GLE43 कूपे मॉडल कार है. पंत ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बताया कि वह कार में अकेले थे और उनका मानना है कि शायद झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ होगा. बहरहाल, पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

Rishabh Pant Car Accident Update: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत का रुड़की के सक्षम अस्पताल में प्राथमिक इलाज हुआ और इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देहरादून में मैक्स अस्पताल में भेजा गया है. हादसे के समय पंत जिस कार में सफर कर रहे थे, वह Mercedes Benz GLE43 कूपे मॉडल कार है. ऋषभ पंत ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बताया कि वह कार में अकेले थे और उनका मानना है कि शायद झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ होगा. बहरहाल, पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बारे में आयी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान बचाने में कामयाबी हासिल की. लेकिन इस हादसे में उनकी कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. ऋषभ पंत की कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पंत को लेकर लगातार फैंस ट्वीट कर रहे हैं. आपको बता दें कि मर्सिडीज कार को चलाते हुए दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे और रास्त में एक ब्लाइंडस्पाॅट पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में तुरंत आग लग गई.

Also Read: Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर इतने भयंकर हादसे में बाल-बाल बच गए, इसे उनका इलाज कर रहे डॉक्टर भगवान का चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में क्रिकेटर को सिर, पैर और पीठ में काफी चोटें आयी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और फोटो में नजर आ रहा है कि कार बुरी तरह से टकरायी है और जलकर खाक भी हो गई है. ऐसे में आप भी यह जानना चाहेंगे, कार की भयंकर टक्कर और उसमें आग लगने के बाद ऋषभ पंत कैसे बच पाये. हम आपको बताएंगे मर्सिडीज के कुछ एडवांस सेफ्टी फीचर्स के बारे में, जिन्होंने आज ऋषभ पंत की जान बचायी.

सबसे पहले तो यह जान लें कि मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें बहुत एडवांस होने के साथ हाई-क्लास सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स पर बनी होती हैं. यही वजह है कि इन गाड़ियों की कीमत आम कारों से कहीं अधिक होती है. आपको बता दें कि मर्सिडीज की ज्यादातर कारों में एक्सीडेंट नेविगेशन, नाइट व्यू एसिस्ट, एक्टिव लेन कीपिंग फीचर, ब्लाइंड स्पॉट माॅनीटरिंग सिस्टम, अडैप्टिव हाई बीम असिस्ट सहित ढेरों सेफ्टी फीचर दिये गए हैं. वहीं कार में एयर बैग, दमदार बॉडी पार्ट्स भी ऐसी घटनाओं के समय पैसेंजर्स की सुरक्षा का काम करते हैं. यही नहीं, मर्सिडीज जैसी कारों में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस होती है कि कार चलानेवाला व्यक्ति अंदर बैठकर अपने आसपास की परिस्तिथियों पर आसानी से नजर रख सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें