10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Offer: आधे दाम पर मिल रहा Realme का यह धांसू स्मार्टफोन, जानें डीटेल्स

Realme की Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन की खरीद पर अब आप अपने ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं. बता दें Amazon पर इस स्मार्टफोन पर कई तरह के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप Realme के इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए के सुनहरा मौका साबित हो सकता है.

Realme Narzo 50 Pro 5G Offer: Realme के स्मार्टफोन्स अपन बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स मुख्य तौर पर परफॉरमेंस ओरिएंटेड ग्राहकों के लिए ही लॉन्च किये जाते हैं. अगर आप भी Realme की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो बता दें Amazon पर Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस सेल के दौरान Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसपर कार्ड डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर्स तक दिए जा रहे है. ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.

Realme Narzo 50 Pro 5G Specifications

Realme की यह एक 5G स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच Full HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, वहीं यह डिस्प्ले 90Hz की रिफ्रेश रेट और 360Hz की टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है. स्क्रीन को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में Gorilla Glass 5 का भी इस्तेमाल किया गया है. परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह प्रॉसेसर आपके दिन भर के कामों को आसानी से हैंडल कर सकता है. बता दें यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है. स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8GB तक रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाती है.

Realme Narzo 50 Pro 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP, अल्ट्रावाइड कैमरा 8MP और मैक्रो कैमरा 2MP का है. इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का शूटर दिया गया है. Narzo 50 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 33W डार्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. रेआलमे के इस स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम और ड्यूल स्टीरिओ स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Realme Narzo 50 Pro 5G Offers

Realme Narzo 50 Pro 5G के 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है. लेकिन, Amazon से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इंस्टेंट 250 रुपये की छूट दी जाएगी. बता दें अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको 10,550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 791 रुपये के नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. इन ऑफर्स का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो इस स्मार्टफोन को आधे से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें