21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Alto से लेकर Thar तक, GST रेट बदलने से कौन सी कार हुई कितनी सस्ती?

New Car GST: GST 2.0 के तहत कारों पर टैक्स स्लैब में बदलाव से WagonR, Swift, Dzire, XUV700 और Innova Crysta जैसी गाड़ियां 3.6% से 8.6% तक सस्ती हुईं. जानिए पूरी लिस्ट

New Car GST: नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी है. सरकार ने GST सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है, जिससे कई लोकप्रिय कारों की कीमतों में भारी कटौती हुई है. अब Maruti Alto से लेकर Mahindra Thar तक की गाड़ियां पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं.

GST 2.0 का असर

नयी GST व्यवस्था के तहत छोटी और मिड-साइज कारों पर टैक्स स्लैब को घटाकर 18% कर दिया गया है. पहले इन पर 28%GST और अलग-अलग सेस लगते थे, जिससे कुल टैक्स 40% तक पहुंच जाता था. अब यह घटकर 18% से 22% के बीच रह गया है.

कौन-कौन सी कारें हुईं सस्ती?

Maruti Alto K10: ₹42,000 तक सस्ती

Swift, Dzire, S-Presso, WagonR: ₹43,000 से ₹68,000 तक की कटौती

Tata Tiago, Nexon: ₹50,000 से ₹80,000 तक सस्ती

Mahindra Thar, Scorpio, Toyota Innova Crysta: ₹1 लाख तक की राहत

SUV सेगमेंट में बड़ी राहत

1500cc से ऊपर की बड़ी SUVs जैसे Mahindra Thar और Scorpio पर पहले 50% तक टैक्स लगता था. अब यह घटकर 40% रह गया है, जिससे इनकी कीमतों में ₹1 लाख तक की गिरावट आई है.

उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

इस बदलाव से मिडिल क्लास और पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा. साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.

GST बदलाव से ऑटो सेक्टर में हलचल

सरकार द्वारा लागू किये गए नये GST 2.0 सिस्टम ने कार बाजार में नयी जान फूंक दी है. Crisil Intelligence की रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत में कई लोकप्रिय कारें पहले से कहीं ज्यादा सस्ती हो जाएंगी. टैक्स स्लैब में बदलाव के चलते कारों की कीमतों में 3.6% से लेकर 8.6% तक की कटौती देखने को मिल रही है.

कितनी सस्ती हुईं कौन-सी कारें?

Maruti WagonR: 8.6% की कटौती के बाद कीमत ₹5.29 लाख (एक्स-शोरूम)

Swift: अब ₹5.93 लाख में मिलेगी

Dzire: ₹6.25 लाख तक सस्ती

SUV और सेडान सेगमेंट में भी राहत

Hyundai Creta:3.6% की कटौती के बाद ₹10.71 लाख

Maruti Brezza: ₹8.37 लाख

Volkswagen Virtus:₹11.14 लाख

बड़ी गाड़ियों पर भी असर

Mahindra XUV700: 6.8% की कटौती, अब ₹13.51 लाख

Toyota Innova Crysta: ₹18.64 लाख में उपलब्ध

मॉडलनया अनुमानित एक्स-शोरूम प्राइसपुराना अनुमानित एक्स-शोरूम प्राइसकटौती
मारुति सुजुकी वैगनआर₹5.29 लाख₹5.79 लाख-8.60%
मारुति सुजुकी स्विफ्ट₹5.93 लाख₹6.49 लाख-8.60%
मारुति सुजुकी डिज़ायर₹6.25 लाख₹6.84 लाख-8.60%
वोक्सवैगन वर्टस₹11.14 लाख₹11.55 लाख-3.60%
टाटा पंच₹5.66 लाख₹6.19 लाख-8.60%
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा₹8.37 लाख₹8.68 लाख-3.60%
ह्युंडई क्रेटा₹10.71 लाख₹11.10 लाख-3.60%
महिंद्रा XUV700₹13.51 लाख₹14.49 लाख-6.80%
मारुति सुजुकी अर्टिगा₹8.79 लाख₹9.11 लाख-3.60%
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा₹18.64 लाख₹19.99 लाख-6.80%
New Car GST: नई कार पर जीएसटी कितनी लगेगी

GST 2.0 में क्या बदला?

पहले सभी ICE (पेट्रोल, डीजल, CNG) कारों पर 28%GST और 1% से 22% तक सेस लगता था

अब छोटी कारों को 18% स्लैब में और बड़ी/लक्जरी कारों को 40% स्लैब में रखा गया है

कंपनसेशन सेस पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, जिससे टैक्स स्ट्रक्चर अब ज्यादा पारदर्शी और सरल हो गया है.

इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन कारों को भी राहत

EVs पर GST पहले की तरह 5% ही रहेगा.

Hydrogen Fuel Cell Vehicles को भी अब 12% से घटाकर 5% स्लैब में रखा गया है.

6 एयरबैग वाली 5 किफायती कारें, अब सुरक्षा के साथ बजट भी रहेगा कंट्रोल में

Hyundai Creta Electric को मिले नये वेरिएंट्स और बढ़ी रेंज, यहां मिलेगी डिटेल्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel